देश-प्रदेश में किसानों के स्वाभिमान को कांग्रेस ने हमेशा धरोहर माना है: सचिन यादव

राजनीति May 16, 2019

कमलनाथ सरकार किसानों के हितों को हरसंभव संरक्षित करेगी: कमलेश्वर पटेल 

मंत्रीद्वय सचिन यादव, कमलेश्वर पटेल ने विधायक सचिन बिरला के साथ बड़वाह और सनावद में किया रोड़ शो

भीकनगांव में विधायक झूमा सोलंकी के साथ मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद 

खबरनेशन/Khabarnation  

खण्डवा/ खण्डवा लोकसभा संसदीय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरूण यादव के समर्थन में आज गुरूवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सघन जनसपंर्क , कार्यकर्ताओं की बैठकों और एक बड़े रोड़ शो के रूप में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की गुहार की । मंत्रीद्वय ने कहा कांग्रेस ने सदैव किसानों के स्वाभिमान और सम्मान को अपनी धरोहर माना हैं । उसी संकल्प के अनुरूप प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों के हितों को हरसंभव संरक्षित करेगी । मंत्रियों ने यह भी कहा कि आज प्रदेश में 29 हजार किसानों की आत्महत्या और उन्हें गोलियों से भूनने वाले जवाबदार चेहरे राजनैतिक बेशर्मी पेश करते हुए एक बार फिर झूठ और भ्रम फैलाकर उन्हें भ्रमित कर रहे हैं । 

यादव - पटेल ने एक स्वर में कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता, संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और गरीबों की रक्षा के विरूद्ध दमन , आतंक , फरेब और जुमलेबाजों के बीच है । क्योंकि पिछले 15 वर्षों तक प्रदेश में काबिज पूर्ववर्ती शिवराज सरकार और देश में 5 वर्षों से चल रही मोदी सरकार ने अपने वीभत्स राजनैतिक चेहरों से आम नागरिकों को भयभीत किया है । नोटबंदी - जीएसटी जैसे तुगलकी फरमानों ने देश की आर्थिक कमर तोड़ दी है । जिसका सीधा प्रभाव गरीब वर्ग पर पड़ा है । अब गरीब, व्यापारी और उद्योगपति उनके और देश के व्यापक हितों में अपनी दूरदृष्टि, मजबूत फैसले से देश की आर्थिक समृद्धि के नये द्वार खोलेंगें । 

मंत्रीद्वय , बड़वाह के विधायक सचिन बिरला और भीकनगांव की विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी बड़वाह , सनावद और भीकनगांव में चिलचिलाती धूप में मतदाताओं के उत्साह और उन्हें दिये गये प्यार और सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि हर क्षेत्र में देश की आर्थिक समृद्धि के सूत्रधार सिर्फ और सिर्फ किसान हैं । उनकी समद्धि ही देश के आम नागरिकों की क्रयशक्ति को बढ़ाकर आर्थिक रूप से देश को समृद्ध बनाने का काम करती है । जब तक आर्थिक रूप से किसान मजबूत नहीं होगा तब तक देश एक सशक्त आर्थिक संरचना को हासिल नहीं कर सकता है । यही कारण है कि किसानों के प्रति कांग्रेस की सोच सदैव सकारात्मक रही है और आगे भी रहेगी । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment