कमलनाथ के राज में अपराधियों का गढ़ बना मध्यप्रदेश: गोपाल भार्गव

राजनीति Mar 17, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार आते ही वक्त बदल गया है। शांति का टापू मध्यप्रदेश अब अपराधियों का गढ बन चुका है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति कमलनाथ के राज में ट्रांसफर और अपहरण उद्योग जमकर फलफूल रहा है। प्रदेश के नौनिहाल के हो रहे अपहरण से माता-पिता में भय का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष ने चित्रकूट और सतना की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार गंभीर घटनाओं पर भी मौन साधे हुए है। पुलिस को बचाने के लिए सरकार जांच आदेश तक बदल देती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लुटेरों की सरकार किसानों और गरीबों को लूटने वाली सरकार है। कर्ज माफी को वादा खिलाफी कहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने किसानों को कर्जमाफी का वचन दिया, लेकिन सत्ता में आकर भी वचन निभाने के बजाय किसानों को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के नाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ नौजवानों को पशु हांकने और बैंड बजाने के लिए योजनाएं बना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देकर उसका बैंड बजा देगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदली

गोपाल भार्गव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की समूचे विश्व में सराहना होती है लेकिन देश के भीतर रहने वाले कुछ कांग्रेस के नेता एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। सेना की कार्यवाही पर इस तरह सबूत मांगना देशद्रोह से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग सबूत मांग रहे हैं वह लोग एयर स्ट्राइक के समय वहां मौजूद होते तो आज उन्हें सबूत मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि सैनिकों की शहादत पर राजनीति करने वाले कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए। भार्गव ने कहा कि एक समय वह था जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब आतंकवादी हमारे सैनिकों के सर काटकर ले जाते थे लेकिन आज सेनाएं वहीं हैं लेकिन उनका मनोबल बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनाओं को खुली छूट दी, जिसके कारण हमारी पराक्रमी सेना ने आतंकवादियों ठिकाने को घ्वस्त कर आंतकवाद को खत्म करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीब को सुरक्षा कवच देने का काम किया लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस योजना का मजाक उड़ाकर गरीबों का उपहास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गांव, गरीब, किसान और युवा मतदाता नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की जनता कदम से कदम मिलाकर देश के विकास के लिए आगे बढ़ चुकी है। 

इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह, सुधा जैन, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, पूर्व विधायक पारूल साहू, सुशील तिवारी, अनुराग प्यासी सहित पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment