22 मिनट के भाषण में 44 बार मोदी जी का नाम लेते हैं राहुल बाबा : अमित शाह

राजनीति Nov 18, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
नरसिंहपुर की सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विकास ने करने पर कांग्रेस को फटकारा

नरसिंहपुर। राहुल गांधी आजकल खूब सभाएं ले रहे हैं। लेकिन इन सभाओं में वे 22 मिनट के भाषण में 44 बार श्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं। समझ में नहीं आता कि वे मोदी जी और भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या कांग्रेस का। लगता है उन्हें मोदी फोबिया हो गया है। जहां देखो मोदी-मोदी रटते रहते हैं। यह बात सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह ने नरसिंहपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  राकेश सिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, सांसद  उदयप्रताप सिंह, सांसद  कैलाश सोनी, जिला अध्यक्ष एवं जिले की चारों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी उपस्थित थे।

भाजपा और कांग्रेस में नीति और नेता का फर्क

 सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमीर शहीद मंशाराम और गौरादेवी के कार्यक्षेत्र रहे नरसिंहपुर के लोगों से मिलने का अवसर मिला है। शाह ने कहा कि चुनाव के नगाड़े बज चुके हैं और दोनों तरफ की सेनाएं तैयार हैं। एक तरफ भाजपा है, जो मोदी जी के नेतृत्व में शिवराजसिंह जी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिसका न नेता तय है और न नीति तय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में यही फर्क है। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 सालों में प्रदेश को बदल के रख दिया है। मि. बंटाढार के समय यह बीमारू राज्य था, अब देश के विकसित राज्यों में शामिल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment