जनआशीर्वाद यात्रा 20 एवं 21 सितंबर को छिंदवाड़ा, बालाघाट जिले में

राजनीति Sep 19, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 20 एवं 21 सितंबर को छिंदवाड़ा एवं बालाघाट जिले में पहुंचेगी।

                20 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11.15 बजे बालाघाट से हेलीकाप्टर द्वारा कटंगी पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे कटंगी से पांढूर्णा पहुँचकर रोड शो, मंचसभा, 3 बजे पांढुर्णा नगर से मोर डोगरी, भुली, उमरामुक्ता, सवजपानी, रजाडी पीपला, सावंगी से पंधराखेड़ी में रथसभा, 3.45 बजे पंधराखेडी से सतरापुर, मोहगांव होते हुए सौंसर पहुँचकर मंचसभा, 6 बजे सौंसर से रामकोना, खुटाम्बा, आमला, बंजारी माई, सिल्लेवानी, लास होते हुए उमरानाला में रथसभा, 7 बजे उमरानाला से तसरा, सारंग बिहारी, बामला, दरयाब, जारवाबाडी होते हुए बिछुआ में विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगे।

                21 सितंबर को मुख्यमंत्री 11.05 बजे हेलीकाप्टर से बटकाखापा पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे बटकाखापा से जुन्नारदेव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। 3 बजे जुन्नारदेव नगर से जमकुंडा, नजरपुर होते हुए पालाचौरई (गुढ़ी) में रथसभा, 3.45 बजे पालाचौरई (गुढ़ी) से अम्बाड़ा होते हुए इकलेहरा में रथसभा, 4.15 बजे इकलेहरा से भाजीपानी, भमोड़ी होते हुए बड़कुही में रथसभा, 4.45 बजे बड़कुडी से चांदामेटा होते हुए परासिया (बाजार चौक) पहुँचकर मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात छिंदवाड़ा रवाना होंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment