संभावित हार से बौखलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही टीएमसी: राकेश सिंह

राजनीति Sep 17, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
 भोपाल। पश्चिम बंगाल में कमल खिलने की आहट से तृणमूल कांग्रेस बौखला गई है और इसीलिए उसके कार्यकर्ता हिंसा का सहारा लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। पं. बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कायराना हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं की इसी मनोवृत्ति का प्रतीक है। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने पूर्वी मिदनापुर में दिलीप घोष पर किए गए हमले पर क्षोभ जताते हुए कही।

                पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के कोन्टेई बस स्टैंड के पास उस समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जब वे एक पार्टी मीटिंग में भाग लेने जा रहे थे। इस हमले में श्री घोष सहित 7 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इस हमले को टीएमसी की पराजित मानसिकता और हिंसक राजनीति का प्रतीक बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने इसकी निंदा की है। राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में तेजी से लोकप्रिय हो रही है और तमाम हथकंडे आजमाने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को भाजपा के ज्वार को लोकतांत्रिक तरीकों से रोक पाना मुश्किल लगने लगा है। इसीलिए अब पार्टी भाजपा को दबाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ऐसी हर हरकत का जवाब देगी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment