प्रदेश का बजट किसान हितैषी : दर्शन सिंह चौधरी

राजनीति Mar 01, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

किसान हितैषी बजट के लिए मुख्यमंत्री का किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया आभार

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश का बजट किसान हितैषी बजट है। जो किसान कमलनाथ की कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण डिफाल्टर हो गए हैं, उन किसानों के लिए बजट में सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज शिवराज सरकार भरेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग की चिंता की है। श्री चौधरी ने किसान हितैषी बजट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवडा का आभार व्यक्त किया है।

श्री चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान हितैषी प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत 3346 गोशाला का निर्माण स्वीकृत किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के लिए 1000 करोड़, अटल कृर्षि ज्योति योजना के लिए 5520 करोड, 5 एच.पी के कृषि पम्पों एवं थ्रेशरो तथा एक बत्ती कनेक्शन को निशुल्क प्रदाय के लिए 2001 करोड का प्रावधान किया गया है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment