सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की परिचय बैठक संपन्न

राजनीति Jun 05, 2020

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय इंदौर परिसर में सांवेर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की शुरूआत राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, आकाश विजयवर्गीय, कविता पाटीदार, जीतू जिराती, मधु वर्मा, इकबालसिंह गांधी, गोपीकृष्ण नेमा, अशोक सोमानी, देवराजसिंह परिहार, चिन्टू वर्मा, सुखलाल मंसारे ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 15 महिनों में कांग्रेस के कुशासन और भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के सुशासन के अंतर को बहुत अच्छी तरह से देख लिया है।  इन 15 महिनों में हमें दिग्गी राज की यादे ताजा करवा दी है। अब हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर परिवार की भावना से कार्य करते हुए यह चुनाव जीतना है जिससे हमारी वर्तमान सरकार यथावत रहे और सुशासन चलता रहे। पिछली सरकार ने किसानों से कर्जमाफी, दूध व्यवसायियों से 7 रूपये फिट का भाव देने के, बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का, महिलाओं की समूह लोन माफ करने का वादा किये थे जो पूरे नहीं किये यह उनकी मंशा दर्शाता है कि उन्हें सिर्फ सत्ता की भूख थी बाकी किसी भी वर्ग से उन्हें कोई मतलब नहीं था, इसलिये यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है यह संगठन के अस्तित्व का चुनाव है, किसानों के, बेरोजगारों के कामकाजी महिला, दलित, पिछड़े वर्गो के अस्तित्व का चुनाव है। इसलिये हम सबको गरीब, दलित किसानों की सरकार को यथावत रखना है। संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि हमारा संगठन, संगठन की शक्ति के रूप में जाना जाता है जिसकी रीढ़ कार्यकर्ता होता हैं यदि हमारा कार्यकर्ता ठान ले कि हमें इस लक्ष्य को हासिल करना है तो दुनिया की कोई ताकत हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। आप सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है क्योंकि आज देश के अन्य संगठन भी हमारे कार्यकर्ताओं पर आधारित संगठन की तारिफ करने लगे है। हमें सक्रियता के साथ मुखर होकर हमारी सरकार के 15 साल के कार्यो को आमजन तक पहुंचाना है और कांग्रेस के 15 महिनों की सरकार में जो अत्याचार सभी वर्गो पर हुए है उन्हें भी जन-जन तक पहुंचाकर उनकी खामियों को आमजन तक पहुंचाना है। हमें हमारे क्षेत्रों में ध्यान देना है और प्रयास करना है कि हमारे क्षेत्र में सर्वाधिक मतों से हमारे उम्मीदवार को विजयश्री दिलाना है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आप सब कार्यकर्ता यह तय कर लेंगे कि यह हमारी आन-बान शान का चुनाव है और सब एकजूट हो जायेंंगे। तब हम सब मिलकर इस चुनाव को लोकसभा से अधिक मतों से जीतेंंगे। मा. मोदीजी के नेतृत्व में इस एक वर्ष में जो कार्य एवं निर्णय केन्द्र सरकार के द्वारा लिये गये वे सभी इतिहास बन गये है। जिन निर्णयों के लिये देश की जनता पिछले 70 वर्षो से इंतजार कर रही थी और जनता को यह भरोसा था कि ये ऐतिहासिक कार्य नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो सकते है। मा. मोदीजी ने आम चुनाव के समय जनता से किये गये वादांं में से कई वादे इस एक वर्ष में पूरे कर जनता का विश्वास जगाया है और इसी विश्वास पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी की एक पुकार पर देश तन-मन-धन से खड़ा होता है। मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत दिन प्रतिदिन नई उंचाईयां छू रहा है और छूयेगा, हमारा संगठन आदेश और संस्कृति से जूड़ा हुआ संगठन है जिसमें कार्यकर्ता और नेता सब एक सामान होते है। आप सभी कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत प्रणाम करता हूं। कांग्रेस ने जो वचन पत्र में कहा था, सिंधियाजी ने कहा था उसे पूरा करना पड़ेगा,  किसानों की कर्ज मुक्ति पूरी करो, बेरोजगारी भत्ता दो, गरीबों, दलित, आदिवासी महिलाओं और अतिथि शिक्षिक की समस्यांओं को समाधान करने का जो वचन दिया था उसे पूरा करो, नही ंतो मैं सड़क पर वचन पत्र को पूरा करने के लिये उतरूंगा, तब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि उतरते हो तो उतर जाओं। तब सिंधियांजी ने मुझे सहित 22 विधायकों को बुलाकर यह बात रखी तब हमने उन्हें कहा कि हम सब आपके साथ है और हम सभी ने इस्तीफे दे दिये और उनके साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश को आगे विकास की गति को तीव्र करने के लिये सत्ता और कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया। सिंधियाजी ने हम सभी के साथ मंत्रणा करके सड़क पर उतर गये और पूरी सरकार को ही सड़क पर उतार दिया। यह चुनाव मध्यप्रदेश के समर्पण का चुनाव है। सिंधियाजी का यह त्याग मध्यप्रदेश के लिये सार्थक होगा। हम सब कार्यकर्ता मिलकर प्रधानमंत्रीजी के विश्वास पर खरा उतरते हुए इस चुनाव में समर्पण भाव से अपना-अपना कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे जिससे देश की भविष्य में दिशा दशा तय होगी। बैठक को जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांवेर विधानसभा चुनाव सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, मालिनी गौड़ ने भी संबोधित किया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिलीप चौधरी, हुकमसिंह पटेल, नगजीराम पटेल, मोहन सेठ, हुकमसिह सांखला, प्रसुन चौहान, जगराज गेहलोद, रमेश मंडलोई, दिलीप ठाकुर, मुन्ना जैन, माखन गोखले का स्वागत मंच से अतिथियों द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमनारायण पटेल, उमानारायण पटेल, कंचनसिंह चौहान, ओमप्रकाश परसाविदया, सुभाष चौधरी, विष्णुप्रसाद शुक्ला, भगवान परमार, प्रकाश कारीगर, सुमेरसिंह सोलंकी, गोविन्दसिंह चौहान, जितेन्द्र आंजना, सुधीर भजनी, चन्द्रशेखर चौधरी, रामस्वरूप गेहलोद, घनश्याम नारोलिया, भारती पाटीदार, श्रवणसिंह चावड़ा, आरती शर्मा, यशवंत शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजाराम गोयल, दिलीप चौधरी, हुकमसिंह पटेल, नगजीराम पटेल,मोहन सेठ, हुकमसिह सांखला, प्रसुन चौहान, जगराज गेहलोद, रमेश मंडलोई, दिलीप ठाकुर, मुन्ना जैन, माखन गोखले उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष डॉ.राजेश सोनकर ने किया एवं आभार सांवेन विधानसभा चुनाव प्रभारी, विधायक रमेश मेंदोला ने किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment