100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ

राजनीति Oct 02, 2023

जनता की सेवा और उनके दुख दर्द दूर करना ही मेरे जीवन की सार्थकता है- मुख्यमंत्री श्री चौहान रायसेन जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाया जायेगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए

रायसेन : सोमवार, अक्टूबर 2, 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि रायसेन जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने के साथ ही गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए जायेंगे। उन्होंने बेगमगंज में शानदार एडिटोरियम, बम्होरी और बेगमगंज में कन्या शालाओं के नए भवन के लिए समुचित राशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को रायसेन जिले के बेगमगंज में 100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ सहित 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 100 करोड रुपए लागत की सेमरी जलाशय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लगभग 30 करोड रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समूह बैंक लोन तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना (लाड़ली बहना योजना) अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक राशि का हितलाभ वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के बिजली के बड़े बिल माफ कर दिए गए है और अब 100 यूनिट के 100 रुपया बिल भी आएगा। उन्होंने कहा कि कोई गरीब अब बिना घर की जमीन के नही रहेगा और जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं है उन्हे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के आवेदन लेने का काम चालू है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुआ बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन की सार्थकता भी जनता की सेवा और उनके दुख दर्द दूर करके भगवान की पूजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 9 करोड़ जनता उनकी भगवान है और उनके जीवन की सार्थकता इनका कल्याण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नही सोच सकता था कि लाडली बहना जैसी योजना भी मूर्त रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि यह पैसा से ज्यादा बहनों का मान सम्मान और इज्ज़त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बहनों को बच्चो की इच्छाएं और अन्य छोटी-छोटी जरूरत के लिए पैसों की कमी से मजबूर होते देखा है। उन्होंने कहा कि अभी 1250 रुपए राशि की है और इस बार दो चार दिन में राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे सरकार नहीं परिवार चलाते है और बच्चों के मामा के साथ वे बहनों और भाइयों के भाई भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वहायता समूह, आजीविका और लाड़ली बहने संगठित हों। उन्होंने फिर दोहराया कि वे बहनों की मासिक आमदनी 10 हजार रुपए करके ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले की सरकार में योजनाओं को बंद करने और हमेशा धन की कमी का रोना रोने वाली बताते हुए कहा कि उनकी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है और हर तरह के विकास कार्यों के साथ जनकल्याण की योजनाएं भी चल रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए ही मुफ्त साइकिल, स्कूटी, लैपटाप जैसी योजनाओं के साथ ही मेडिकल, आईआईएम जैसी पढ़ाई की मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भरती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता की सेवा करने वाली सरकार है और किसान, युवाओं सहित हर वर्ग के कल्याण में लगी है। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान और किसान कल्याण निधि के रूप में मिलने वाली 6-6 हजार की राशि का उल्लेख करते हुए कहा कि एक-एक परिवार को एक लाख रुपए की सहायता विभिन्न योजनाओं से मिल जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नोकरियों के अलावा स्वरोजगार योजनाओ तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से काम धंधे से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्रीय विधायक श्री रामपाल सिंह की कार्यप्रणाली की भी तारीफ की। सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना से 12 हजार परिवार लाभान्वित कार्यक्रम में केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि बेगमगंज में विकास की स्वर्णनिम गाथा लिखी गई है और इस सबका श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को है। आज भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लगभग 100 करोड़ रू लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना की सौगात दी है। इस योजना में बेगमगंज क्षेत्र के 46 ग्रामों और गैरतगंज क्षेत्र के 49 ग्रामों कुल 95 ग्रामों के 12061 परिवारों को प्रतिदिन स्वच्छ जल मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र को दी गई विकास सौगातों के लिए नागरिकों की ओर से आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment