कामर्शियल सिलेण्डर की कीमत में 209 रूपये की वृद्धि

राजनीति Oct 03, 2023

अच्छे दिन की बाट जोहते,
नैन तो अब पथराए
महंगाई सुरसा मुख सी,
और चादर सिमटी जाए।

त्यौहार की जैसे ही हुई शुरुआत,
जनता को मिली महंगे सिलेंडर की सौगात

देश और प्रदेश में:-
महंगाई की मार है
पेट्रोल-डीज़ल सौ के पार है
गैस सिलेण्डर खरीदना दुश्वार है
तेल-सब्जी की कीमत आसमान के पार है
नौजवान बेरोज़गार है,
आम आदमी लाचार है
ऐसी निकम्मी मोदी-शिवराज की डबल इंजन सरकार है

भोपाल, अक्टूबर 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

हिन्दुओं के त्यौहार का महीना आए और भाजपा सरकार पेट पर लात न जमाए, स्च्ळ गैस सिलेन्डर के दाम न बढ़ाए, थाली से खाना और चेहरे से खुशी न छीनती जाए   ये कैसे हो सकता भला?
एक तरफ ‘लाडली’ बहनों को 450 रूपये का सिलेन्डर देने की घोषणा करते हैं शिवराज सिंह जी और दूसरी दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर पर 209/- रूपये बढ़ा देती है।
और प्रमाण देती है कि शिवराज जी की जुबान की कोई कीमत नहीं।
उनके द्वारा किया जा रहा हर वादा हर घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला है। और 450 का वादा असल में 420 सी (चार सौ बीसी) हैं। आज मैं ताल ठोक के पूछना चाहती हूँ कि कमर्शियल LPG Cylinder का इस्तमाल कौन करता है?
छोटे व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति, रेहड़ी-ठेला-खोमचे चलाने वाला व्यक्ति, ढाबा-होटल चलाने वाला व्यक्ति-ऐसे 21 लाख लोग मप्र में हैं।
छोटे व्यवसायिक व्यवसायिओं से व्यापारियों से क्या दुश्मनी है आपकी मोदी जी, ज़रा स्पष्ट करें 1 और ये भ्रम फैलाना बंद करें कि Commercial सिलेंडर का दाम बढ़ाने से आम आदमी पर असर नहीं पड़ेगा। जो आम आदमी, गरीब आदमी इन ठेलो-रेहडियों ढाबों पर 20 रूपये में रोटी सब्जी खाता था, उसे अब तीस रूपये देने पड़ेगे। कोई लेगा कोई नहीं लेगा और इससे इनके व्यापार पर असर पड़ेगा क्योकि लागत बढ़ेगी। जो आप बेरोजगार नौजवानों को नाली की गैस पर पकोड़ा तलने का ज्ञान देते थे, अब तो वो बेचारे पकौड़ा भी नहीं तल पाएंगे।
आप 200 रुपये कम करते हैं और फिर 209 रूपये बढ़ा देते हैं। लगता है ये जो फर्जी स्वच्छता अभियान आप चलाते हैं, आज गांधी जयंती है आप गांधी जी के ऐनक को अपनाते हैं, लेकिन नजरिया नहीं। कूड़ा डालते भी खुद है और फिर सफाई करते है। तो जो धूल इक्कठी होती है उसे लोगों की आँखो में झोंकने का काम करते हैं।
पहले जनता की जेब काटते है फिर खैरात में चवन्नी पकड़ा देते हैं। जान लीजिए मोदी-शिवराज जी, जो जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश करता है जनता उसे ही बुड़बक बना देती है।
अब कुछ तथ्य आपके सामने रखती हूँ। GOI की Petroleum मिनिस्ट्री का DATA है  2004-2014 यानि कांग्रेस -UPA  के कार्यकाल में 2,14, 0000 करोड़ की सब्सिडी दी गयी ताकि जनता को LPG गैस सिलेंडर 400 रूपये का मिल सके। पिछले 9 सालों में ये सब्सिडी घटाकर 36,500 करोड़ कर दी गई। यही कारण है 1000-1100 का रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है।
यहीं नहीं- मोदी सरकार ने कमर्शियल गैस सिलिंडर पर 18 प्रतिशत GST लगा दिया और आज इसकी कीमत 1700-1800 रूपये कीमत हो गयी हैं। महंगाई बढ़ाते जा रहे हैं, आमदनी घटाते जो रहे हैं। आम आदमी के पेट पर लात मारते जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश की ही बात कर लें तो रसोई गैस सिलिंडर Show Piece  बन कर रह गया हैं। केवल 15 प्रतिशत लाभार्थी ऐसी हैं जिन्होंने दुबारा गैस भरवायी है। 85 प्रतिशत गैस सिलेन्डर और चूल्हे रसोई के कोने में पड़े धूल फांक रहे हैं। राजधानी भोपाल तक में केवल 30 प्रतिशत ‘लाभार्थी’ सिलिंडर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
मप्र की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर इसका ठीकरा भी महिलाओं पर फोड़ रही हैं। कहती हैं कि जो महिलाएँ गैस सिलिंडर का प्रयोग नहीं करतीं वो सुसंस्कृत नहीं हैं। उन्हें अच्छी आदते नहीं हैं।
उज्जवला के नाम पर घोटाले चल रहे हैं। जिन लाभार्थियों ने खुद एजेंसी पर जाकर लाभ नहीं मांगा उनके नाम पर महीनों से फर्जी गैस कनेक्शन जारी है। टंकी रिफिल की जा रही है। कहीं पंजीयन नहीं है, कहीं नाम ट्रांसफर नहीं हो रहा है, कहीं महिलाएं रिफिल फॉर्म हाथ में लेकर पंचायत के चक्कर काट रही हैं। नियमों के पैच में उलझ कर रह गई है।
‘‘बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह’’
अंत में मैं यह तस्वीर दिखाना चाहती हूं जो शिवराज सिंह के कुशासन में उज्ज्वला और गैस सिलेंडर की सच्चाई है। शिवराज जी के नाम बड़े और दर्शन छोटे है।
कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले तो चूल्हा भी इस्तेमाल नहीं कर सकते यानी डबल इंजन की सरकार ने उनका घर फूंकने का इंतजाम कर दिया है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment