कांग्रेस बदलाव नहीं चाहती: नरेन्द्र सिंह तोमर

राजनीति Nov 22, 2018

खबरनेशन / Khabarnation

नहीं चाहती किसानोंआदिवासियों के जीवन में बदलावः नरेन्द्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री ने कहा वोट बैंक की खातिर दरिद्रता, पिछड़ापन बांटती रही कांग्रेस

                शिवपुरी। कांग्रेस ने 50 सालों तक देश में राज किया, लेकिन आदिवासियों की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस हमेशा चाहती थी आदिवासी एवं किसानों के जीवन में बदलाव न आए, क्योंकि उसे डर था कि यह वर्ग अगर जागरूक हो गया तो उनका वोट बैंक खत्म हो जायेगा। कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर उन्हें पिछड़ापन और दरिद्रता दी। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने गुरूवार को शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के छर्च में पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अगरा में पार्टी प्रत्याशी श्री सीताराम आदिवासी के समर्थन में भी सभा को संबोधित कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

लोगों के जागरूक होने से डरती है कांग्रेस

                छर्च की सभा में श्री तोमर ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रहलाद भारती आपके बीच रहे और उन्होंने जो विकास कार्य कराए आप सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षेत्र के पोहरी, बैराड़, भटनावर, छर्च सहित पूरे क्षेत्र में ईमानदारी से विकास के काम किए हैं। श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा एक सिद्धांत रहा हैं कि जितनी जागरूकता की कमी होगी, उतना ही उन्हें शासन करने में आसानी होगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के प्रतिकूल काम करती हैं। हमारा मानना है कि समाज में जागरूकता होगी तो विकास होगा और इसलिए भारतीय जनता पार्टी विकास की पक्षधर है,  तो कांग्रेस विनाश की।

जनता पूछे, कांग्रेस ने क्या-क्या काम किए

                श्री तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रहलाद भारती के कार्यकाल में इस क्षेत्र में अनेकों काम हुए हैं, जिन्हें गिनाया जा सकता है। लेकिन दिग्विजयसिंह ने 10 साल राज करते हुए भी इस क्षेत्र के लिए कोई विकास नहीं किया। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी से पूछें की कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लिए क्या-क्या कार्य किए।

भाजपा ने की सहरिया आदिवासियों की चिंता

                सभा में बड़ी संख्या में मौजूद सहरिया आदिवासियों को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि सहरिया आदिवासियों के लिए 50 सालों में कांग्रेस जो कांग्रेस नहीं कर पायी, उससे कहीं ज्यादा काम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किए हैं। सहरिया आदिवासी बहनें स्वस्थ बच्चों को जन्म दें, इसके लिए उनके खाते में पोषण आहार के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक-एक हजार रूपए देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के हितों का संरक्षण किया और सहरिया लोगों का सम्मान बढाने के लिए विजयपुर से सीताराम आदिवासी को प्रत्याशी बनाया है। श्री तोमर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सीताराम आदिवासी इस क्षेत्र से विजयी होंगे तो सहरिया समाज का मान सम्मान बढ़ेगा और उनकी आवाज और बुलंद होगी। छर्च में आयोजित सभा के दौरान अशोक खण्डेलवाल, नरोत्तम रावत, हरनारायण कुशवाह, डॉ. हरिशंकर धाकड़, जगदीश रावत, मुरारीलाल धाकड़ आदि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment