मिनिस्टर इन ट्रेंडिंग, भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर नाटू—नाटू भी नाचा, जन्मदिन पर मिला सोशल गिफ्ट

 

 खबर नेशन / Khabar Nation  

 

भोपाल । प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने जन्मदिन पर आज जहां नेताओं, कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की जनता के बीच खासे सक्रिय रहे। वहीं सोशल मीडिया पर भी मंत्री सिंह के जन्मदिन की धूम मची रही। समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा लगातार दी जा रहीं शुभकामनाओं के बीच एक पल तो ऐसा भी आया, जब हैशटेग एचबीडी भूपेंद्र भैया #HBD_BhuppendraBhaiya देश भर में नंबर वन पर ट्रेंड पर हो गया। सुबह से दोपहर बाद तक #HBD_BhuppendraBhaiya टॉप 5 ट्रेंडिंग में कायम रहा। इस बीच नाटू—नाटू वाले एनटीआर का हैशटेग भी ओवरआल कैटेगरी में नंबर वन चल रहे मंत्री सिंह को शुभकामनाएं देता नजर आया। देश—प्रदेश के राजनेताओं, शुभचिंतकों, सहयोगियों व समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लाइक्स, ट्वीट, रीट्वीट के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्री सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपने प्रिय नेता के जन्मदिन पर सागर और खुरई के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में भी सोशल मीडिया पर खासा उत्साह रहा। अपने विधायक व नगरीय विकास मंत्री के साथ अपनी फोटो लोगों ने रात 12 बजते ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दी थी। हजारों युवाओं ने अपनी डीपी भी बदलकर मंत्री सिंह के साथ वाली फोटो लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्ग्न सिंह कुलस्ते, प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग सहित केंद्र व राज्य सरकार के समस्त मंत्रियों, विधायकों तथा संगठन के नेताओं ने श्री सिंह को जन्मदिन पर बधाइयां दीं। वहीं गृह क्षेत्र सागर व विधानसभा क्षेत्र खुरई में सुबह से देर रात तक विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूजा, पाठ, भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम आयोजित कर नगरीय विकास मंत्री सिंह का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने इस आत्मीयता के लिए सभी अग्रजों, मित्रों, सहयोगियों, परिवार व पार्टीजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment