तो किसी भी दिन हो जाएगी डाटाबंदी

 

 कोरोना से लड़ाई और इंटरनेट का उपयोग

(सामाजिक सरोकारों की दिशा में खबर नेशन/ Khabar Nation के लिए आई टी एक्सपर्ट राजकुमार जैन ने समाज को इसकी आवश्यकता और खतरों से आगाह किया है ।)

इस घनघोर संकट काल में अचानक आई विश्व्यापी विपदा का सामना करने के लिए हम सब अपने अपने घरों में बन्द हैं । इस विकट समय में जैसे हमें खाने पीने का सामान और दवाईयों की जरूरत है। उसी तरह वर्क फ्रॉम होम और अन्य कारणों से इंटरनेट बेंड विड्थ की भी उतनी ही जरूरत है। विभिन्न कारणों से इंटरनेट की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है, चूंकि सब लोग घर पर हैं। अतः इंटरनेट का उपयोग विभिन्न कामों के लिए बढ़ता ही जा रहा है ।जैसे घर से काम, ऑन लाइन ऑर्डर, वाट्सएप, ऑनलाइन गेम्स, ईबुक/फ़िल्म/वेबसिरिज/यूट्यूब आदि डाउनलोड, ऑनलाइन पढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और इसी तरह के अनेक अन्य कारणों से सम्पूर्ण विश्व में इंटरनेट बैण्ड विडथ की मांग में अत्यधिक तेजी आई है । यहॉँ हमें यह समझना होगा कि अन्य संसाधनों यथा तेल, ईंधन, दवाई, कपड़ा, भोजन सामग्री की तरह इंटरनेट भी एक जरूरी और सीमित उपलब्धता वाला संसाधन है, यह जीवन रेखा असीमित रूप से उपलब्ध नहीं है अतः इसका उपयोग समझदारी से करना चाहिए, अनावश्यक उपयोग बन्द करना चाहिए । 

प्रश्न यह है कि इंटरनेट का उपयोग कम से कम कैसे करें ? आइए जानते है हमारे आज के एक्सपर्ट से कुछ उपयोगी टिप्स जिनका इस्तेमाल कर हम इस अनिवार्य संसाधन को बचा सकते हैं :

 

1. वीडियो चैट अति आवश्यक होने पर ही करें सिर्फ टाइम पास या हालचाल जानने के लिए नहीं

2. बडी साइज की आडियो या वीडियो पोस्ट ना तो भेजें और ना ही फ़ॉरवर्ड करें

3. जब उपयोग ना हो रहा हो तब इंटरनेट कनेक्शन बन्द कर दें जैसे ईमेल का उपयोग करते समय : सारी ईमेल डाउनलोड करें और कनेक्शन बन्द कर दें फिर एक वर्क कर सबके जवाब लिख कर आउट बॉक्स में सेंड करें और फिर कनेक्शन चालू कर सारी मेल चली जाने के बाद पुनः कनेक्शन बन्द कर दें।

4. लाइव स्ट्रीमिंग सिर्फ आवश्यक परिस्थितियों में ही देखें

5. पोर्न साइट पूर्णतया बन्द रखें ये अत्यधिक बैण्ड विडथ का कंजम्पशन करती हैं

6. अपने मोबाईल फोन में डाटा सेवर ऑप्शन ऐक्टिव करें

7. ट्रू कॉलर जैसे अधिक बैंडविड्थ उपयोग करने वाले सभी एप को टैम्परेरी तौर पर बन्द कर दें

8. वाट्स एप या अन्य मैसेंजिंग एप का उपयोग कर जवाब लिखते समय इंटरनेट बन्द कर दें 

9. यथा सम्भव इंटरनेट उपयोग का एक समय निश्चित कर लें और उतने सीमित समय में ही इंटरनेट का उपयोग करें 

10 जब कभी आप अपने मोबाइल से दूर हों तो इंटरनेट बन्द कर दें जैसे नहाते समय, पूजा करते समय, मोबाइल चार्ज करते समय, सोते समय, खाना खाते समय, कोई खेल खेलते समय आदि

11. वर्क फ्रॉम होम करने वाले भी अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप या अन्य डिवाइस पर कार्य करते हुए उपरोक्त सलाह (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डाउनलोड, काम करते समय या जवाब लिखते समय इंटरनेट बन्द) अपना सकते हैं, फण्डा यह है 24x7 इंटरनेट चालू ना रखे सिर्फ आवश्यकता होने पर ही कनेक्ट करें

12 हम सबके पास बहुत सारा वीडयो कंटेंट स्टॉक में होता है जो हम सोचते है कि फुर्सत में देखेंगे तो इस समय नया वीडियो कंटेंट डाउनलोड करने की बजाय जो स्टॉक में है। पहले वो देखें स्टॉक समाप्त होने पर ही नया डाउनलोड करें

13 समस्त अनावश्यक बैकग्राउंड एप बन्द कर दें 

Step 1->Go to Settings > Data Usage > Mobile Data Usage.

Step 2->Now select the App which are on high data usages.

Step 3-> Tap on that App and “Restrict App Background Data Usage“

14 गूगल सर्विसेज बन्द रखें

15 यू ट्यूब का उपयोग गाने सुनने के लिए ना करें पहले से संग्रहित गाने सुनें या रेडियो का उपयोग करें 

16 लाइट ब्राउजर और एप के लाइट वर्शन का डाटा सेवर मोड़ में उपयोग करें

17 फेसबुक पर लाईव बन्द करें, वाच पार्टी बन्द करें, पोस्ट ऑफलाइन मोड़ में तैयार करें और पोस्ट करने के बाद ऑनलाइन करें वीडियो भेजने या डाउनलोड करने से परहेज रखें 

18 बहुत सारे एप एकसाथ खोलकर ना रखें काम समाप्त होते ही एप बन्द कर दें

19 समस्त एप के ऑटो अपडेट बन्द कर दें

20 एड ब्लॉकिंग एप इंसटाल करें

21 एंटी वायरस का उपयोग करें

22 ऑनलाइन गेम्स ना खेलें

23 बैटरी सेवर ऑप्शन का उपयोग करें । इनको ऑन रखने से कई बैकग्राउंड एप बन्द हो जाते हैं ।

24 एप नोटिफिकेशन बन्द कर दें ।

25 यदि आपको तकनीकी ज्ञान है तो घर के अन्य सदस्यों को सलाह दें और उनकी मदद करें ।

 

इस तरस इन आसान और सरल टिप्स का उपयोग कर हम इस रेअर रिसोर्स को इस मुश्किल समय में बचाकर सबके उपयोग के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं। हमारी सलाह है कि इंटरनेट एक अत्यंत आवश्यक संसाधन है । जिसका उयोग सिर्फ अपने निजी मनोरंजन के लिए ना करते इमरजेंसी सर्विसेज की डिलीवरी के लिए उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट उपलब्ध रहने दें । जो हमारा जीवन बचाने में काम आएगा ।

इंटरनेट पानी की तरह सर्वत्र उपलब्ध है । पानी जैसे ही  इंटरनेट की उपलब्धता असीमित मात्रा में प्रतीत होती है। वस्तुतः इंटरनेट पानी की ही तरह सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है । 

 

यदि उपयोग में सावधानी/ किफ़ायत नहीं बरती तो आगे गम्भीर कमी महसूस की जा सकती है। जो मानव जीवन को दूभर बना सकती है।

नोटबंदी और लॉक डाउन जैसी प्रक्रिया को देखते हुए माना जा सकता है कि डाटा उपयोग को नियंत्रित करने के लिए डाटाबंदी सरीखे कदम भी उठाए जाने पर सरकार को मजबूर होना पड़ सकता है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment