करेली शासकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का सम्मान एवं सेवा..

खबर नेशन / Khabar Nation
नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद माननीय उदय प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवाक्रम.
लोगों के दिलों में बसने वाले, देश के संवेदनशील प्रधान सेवक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद माननीय उदय प्रताप सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में भर्ती मरीजों का शनिवार 17 सितंबर को शाम 5 बजे सेवा-सम्मान किया जावेगा। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा-सम्मान के लक्ष्य क्रम में सांसद श्री राव द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर अग्रणी मेरे अपने संस्था का भी सम्मान किया जावेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा सहित जिले के महामंत्रीगण व वरिष्ठजन विशेष उपस्थित रहेंगे। प्रसंग में सभी गणमान्य नागरिकजन, सांगठनिक बंधु, मातृशक्ति सादर आमंत्रित हैं|
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999