प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोविड-19 को परास्त करेगा भारत: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। कोरोना महामारी के खिलाफ देश में चल रही लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। उन्होंने अब तक इस महामारी से निपटने के लिए जो कदम उठाए हैं, उसका स्पष्ट असर जमीन पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए उपायों से देश के हर व्यक्ति में यह विश्वास जगा है कि उनके नेतृत्व में इस महामारी को शीघ्र ही परास्त कर दिया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष् व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम उद्बोधन को कोरोना महामारी पर जीत का रोडमैप बताते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि 03 मई तक बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा कि महामारी के प्रसार को देखते हुए यही देश के अधिकांश लोगों की इच्छा थी और वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को यही सलाह दी थी। शर्मा ने आशा जताई कि देश-प्रदेश के नागरिकों के आत्मअनुशासन और सहयोग से 03 मई तक चलने वाला लॉकडाउन-02 कोरोना महामारी की कमर तोड़ देगा। शर्मा ने 20 अप्रैल के बाद अगर हालात ठीक रहे तो लॉकडाउन में उन क्षेत्रों में छूट दिये जाने के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रावधान से उन गरीब परिवारों को राहत मिलेगी, जिनकी आजीविका रोज की कमाई से चलती है और यही प्रधानमंत्री जी की मंशा भी है। शर्मा ने लॉकडाउन-02 के लिए जारी होने वाली गाइडलाइन में गरीब परिवारों एवं किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की दूरदर्शिता और समय पर तेजी से उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि कोरोना महामारी के मामले में भारत की स्थिति आज दुनिया के विकसित देशों से भी अच्छी है। हमारा देश सीमित संसाधनों के बलबूते पर इस महामारी को नियंत्रण में रखने में सफल हुआ है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जितनी तेजी से काम किया है, वह सराहनीय है। आज देश में कोरोना महामारी का इलाज करने वाले 600 विशेष अस्पताल हैं और 1 लाख बैड उपलब्ध हें। देश में दवाओं का भरपूर भंडार है और हम अन्य देशों की मदद करने की स्थिति में हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिन सात बातों के लिए नागरिकों से सहयोग मांगा है, वे कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं बल्कि देश के लोगों, घर के बुजुर्गों और समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री जी की चिंता को भी प्रदर्शित करती हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यही सात बातें कोरोना पर विजय का मंत्र साबित होंगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment