वर्षा उपरांत मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण हेतु सघन लार्वा सर्वे एंव फॉगिग

झाबुआ : सोमवार, सितम्बर 25, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
वर्षा ऋतु उपरांत मच्छरों के पैदावार होने के कारण मच्छर जनित बीमारी के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा शहर में क्षैत्रीय कार्यकर्ता एवं फील्ड स्टॉफ द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में सघन लार्वा सर्वे एवं फॉगिग(धूंआ)किया जा रहा हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया एवं जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल द्वारा शहर का भ्रमण कर बीमारियों के नियंत्रण की गतिविधियां का संचालन कर रही सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई, सर्वे वर्कर श्री राजेन्द्र हुरमाले एवं स्थानीय फील्ड स्टॅाफ को निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान घरवासियों से बीमारी के संबंध में चर्चा अवश्य करें। जिन घरों में बुखार रोगी है,उनकी तत्काल जांच एवं उपचार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। घरों में लार्वा सर्वे एवं फागिंग (धुंआ) किया जाए। भ्रमण के दौरान पाया गया कि शहर के वार्डो के रहवासी प्रायः सोते समय मच्छरदानी का उपयोग नही कर रहे हैं, उन्हे समझाईश दी गई कि, रात एवं दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करे। सर्वे के दौरान यह भी पाया गया है कि घरवासियों के बाहर पशुओं के पीने के लिये रखी गई सीमेंट, प्लास्टिक के कंटेनरों में पानी भरा रहता हैं। घरवासियों द्वारा पानी से भरे कंटेनरों को न तो नियमित खाली किया जा रहा है और ना ही कंटेनरों की साफ-सफाई की जा रही हैं जिसके कारण इन कंटेनरों में मच्छरों की पैदावार हो रही है जो कि बीमारियों का फैलाव करने में सहायक हैं। इस हेतु रहवासियों को समझाईश दी है कि इन कंटेनरों की नियमित साफ-सफाई करें ताकि रोगों के प्रसार को रोका जा सके।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999