सिंधिया ने डायरेक्टर का अवैध तरीके से कार्यकाल बढ़ाया

 

 

कोरोना की आड़ में नियम -प्रक्रिया को रखा ताक पर

खबर नेशन  / Khabar Nation

मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान के डायरेक्टर के पद पर तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अवैध तरीके से  कार्यकाल बढ़ा दिया । कार्यकाल वृद्धि कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाईन की गई । 

गौरतलब है कि श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान  इन्दौर ही नहीं वरन् मध्य प्रदेश का प्रमुख अभियांत्रिकी महाविद्यालय है। इसकी स्थापना सन् १९५२ में हुई थी। यह स्वशासी संस्थान है और विश्वविद्यालय की उपाधि की प्राप्ति के लिये प्रयासरत है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली ने १९८९ में एक स्वायत्त संस्थान का दर्जा दिया गया था। आचार: प्रथमो धर्म: ( आचार प्रथम धर्म है) के सिद्धांत पर स्थापित इस संस्थान में अब नियम -प्रक्रियाओं को ताक पर रखा जाने लगा है। वर्तमान डायरेक्टर राकेश सक्सेना का कार्यकाल अवैध तरीके से बढ़ाया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के मुताबिक प्रिंसिपल/ डायरेक्टर के कार्यकाल को बढ़ाने का कोई नियम नहीं है। अगर कार्यकाल बढ़ाना ही है तो इसके लिए नये सिरे से नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया का पालन करना होता है। चयन प्रक्रिया के तहत विज्ञापन का प्रकाशन, चयन समिति का गठन, इंटरव्यू का पालन किया जाना चाहिए।

इस मामले में कोरोना काल में 8 अप्रैल 2021 को शासी निकाय की बैठक आनलाईन आयोजित कर कार्यकाल आगे बढ़ाने की अनुशंसा कर दी गई। शासी निकाय की इस बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने की थी। बैठक में अन्य सदस्यों के तौर पर तत्कालीन सचिव एवं आयुक्त तकनीकी शिक्षा विभाग मुकेश चंद्र गुप्ता, प्रमुख सचिव वित्त द्वारा नामित महेंद्र उपाध्याय, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति द्वारा नामित प्रोफ़ेसर प्रभात पटेल, यूजीसी द्वारा नामित डिपार्टमेंट इलेक्ट्रॉनिक साइंस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरेश कुमार , श्री जी एस टेक्नोलॉजिकल सोसायटी इंदौर के अध्यक्ष जस्टिस पी पी नावलेकर,  श्री जी एस टेक्नोलॉजिकल सोसाइटी के सदस्य के तौर पर पूर्व प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आईआईटी मुंबई दीपक बी फाटक , जी एस आईटीएस इंदौर के प्रोफ़ेसर प्रतिनिधि सिविल इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग विभाग के डॉक्टर एस एम नारुलकर , एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिनिधि के तौर पर एसजीएसआईटीएस कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग राजेश धाकड़,  असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिनिधि एसजीएसआईटीएस इंदौर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग अशोक अतुलकर , प्रेसिडेंट एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष एसजीएसआईटीएस इंदौर के पूर्व छात्र संदीप कंसल , गैर शिक्षक कर्मचारी बतौर अप्लाइड फिजिक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत लोकेश जैन और एसजीएसआईटीएस इंदौर के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना शामिल हुए थे।

शासी निकाय की बैठक के मिनट्स के अनुसार शासी निकाय के अध्यक्ष तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने निदेशक के कार्यकाल को 3 वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।  जिसे अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान कर दी । किसी भी सदस्य ने नियम प्रक्रिया को लेकर कोई बात नहीं की।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment