24 घंटे के अंदर गंज तहसील में 30.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज

रिमझिम बारिश से फसलों को मिली राहत
गंजबासोदा से ओमप्रकाश/आयुष चौरसिया / खबर नेशन
गंजबासौदा। पिछले तीन दिनों से गंजबासौदा तहसील में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इन 48 घंटों के दौरान बासौदा तहसील में कुल 63.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश किसानों और आम नागरिकों के लिए काफी राहत भरी मानी जा रही है। लगातार हो रही बारिश से सरकारी कार्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। मालूम हो कि इस साल बारिश के सीजन के जून और जुलाई के यह दोनों ही महीने जिन्हें हिंदी पंचांग में आषाढ़ और सावन के नाम से जाना जाता है इन दोनों ही महीनों में लोगों को अच्छी बारिश होने की उम्मीद रहती है।जून महीने में कुछ दिनों हुई बारिश को देखते हुए तहसील के कई किसानों ने अपने-अपने खेतों में सोयाबीन, उड़द, मूंग और धान की फसलों की बोवनी कर दी थी, लेकिन जिस समय से किसानों ने अपने खेतों में बोवनी की उसके बाद से ही जून और जुलाई के महीने में किसानों की उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई। दोनों महीने लगभग सूखे ही गुजर गए। पर्याप्त पानी न गिरने से किसानों की सोयाबीन की फसल पीली पड़ने लगी थी। इतना ही नहीं फसलों में इल्ली का प्रकोप भी बढ़ने लगा था। किसानों ने अपनी फसलों को इल्ली के प्रकोप से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया, लेकिन उसके बाद बारिश नहीं होने से दवा का कोई असर
फसलों पर नहीं हुआ। जिससे किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी थी। इतना ही नहीं आम लोगों को भी बारिश के मौसम में गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को अगस्त के महीने में बारिश होने की काफी उम्मीद थी, लेकिन इस महीने के 2 हफ्ते भी सूखे ही गुजर गए। ऐसे में सोमवार की शाम को अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद जो बारिश का दौर शुरु हुआ तो रुक-रुककर मंगलवार को पूरे दिन व रात तक जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश होती रही। वहीं बुधवार को भी सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है। वहीं आम लोगों को भी गर्मी और उमस से राहत मिली है। इन दिनों हो रही बारिश से मौसम में भी ठंडक घुल गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश सरकारी दफ्तरों, कॉलेज परिसरों में पानी भरने की स्थिति निर्मित हुई है। वहीं ऊपरी हिस्सों में हो रही बारिश से बेतवा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान बासौदा तहसील में 30.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक गंजबासौदा तहसील में 581.8 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक बाजा तहसील में 1013.5 मिली मीटर बारिश हुई थी।
लगातार बारिश होने से फसलों में लगने वाली इलली खत्म हो जाएगी और दवा के छिड़काव से फसलों को लाभ मिलेगा यदि ऐसी बारिश आने वाले दिनों में भी होती रही तो सोयाबीन की फली अच्छी बनेगी।
शंकर सिंह रघुवंशी, प्रभारी एसडीओ, गंजबासौदा !