जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित

कोरोना पॉजिटिव 3199 और एक्टिव 771
हरीश दुबे / खबर नेशन / Khabar Nation
मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक सहित 103 नये मरीज मिलने के बाद,जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3199 पहुँच गई है,
कोरोना के एक्टिव केस अब 771 हो गये हैं ।
जबलपुर मेडिकल अस्पताल अधीक्षक राजेश तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए लगातार कई महीनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रयासरत रहने वाले डॉ तिवारी
का स्वास्थ्य 2 दिन से खराब चल रहा था जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, उन्होंने अपील की है कि विगत कुछ दिनों से उनसे मिलने वाले जो भी व्यक्ति हों वह अपने आप को स्वयं होम क्वॉरेंटाइन कर ले और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं अपने स्वास्थ्य
की जानकारी देते उन्होंने बताया कि अभी उनकी हालत स्थिर है। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते चौबीस घण्टे के दौरान 103 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।ओर आज डिस्चार्ज हुये 70 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2360 हो गई है । वहीं कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 103 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3199 पहुँच गई है । बीते 24 घण्टे के दौरान चार व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 68 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 771 हो गये हैं । आज रविवार की शाम 6 बजे तक 1275 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वही 1392 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 54365 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।