देर न हो जाए......सोना मंहगा हो जाएगा

 

 सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें 22 कैरेट GOLD का भाव 
खबर नेशन / Khabar Nation
अगर आपके घर में शादी है या आप किसी परिचित को तोहफा देने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए गुड न्यूज है। सोने चांदी के रेट में भारी गिरावट के बाद 22 कैरेट Gold का भाव 43612 रुपये पर आया है। कोरोना विभिषिका के बीच बाजार पर इसका काफी नेगेटिव असर दिखाई दिया। हालांकि अनलॉक होने के बाद अब शादी-समारोह जैसे कार्यक्रम होंगे। देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही सोने की मांग बढ़ने लगी है। 

अब निवेशकों की ‘चांदी ही चांदी’

सोने के भाव के साथ ही चांदी भी 1,844 रुपये की गिरावट के साथ 69,624 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है वही इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की बात करें तो ये 1,311 रुपये सस्ती होकर 70,079 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। 

गिरावट का असर, निवेशकों पर बेअसर 
एक्सपर्ट की माने तो सोने की इस गिरावट से निवेशकों को घबराना नहीं है। ये गिरावट ज्यादा लम्बी चलने वाली नहीं है और इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार रुपये तक जा सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। 


सोना कितना ‘खरा’ ?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है

Share:


Related Articles


Leave a Comment