कोविड केयर सेन्टरों के कार्या की समीक्षा

Khabar Nation /खबर नेशन / अर्पित उपाध्याय
विदिशा। जिले में विदिशा, सिरोंज बासौदा एवं कुरवाई तहसील मुख्यालयों पर कोविड केयर सेन्टरों का संचालन किया जा रहा है। इन सेन्टरों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर द्वारा प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर के लिए जिलाधिकारी को नोडल का दायित्व सौंपा है। नोडल अधिकारियों के द्वारा सम्पादित होने वाले कार्यो की समीक्षा हर रोज कलेक्टर के द्वारा प्रात: ग्यारह बजे से आयोजित की जाती है। कलेक्टर ने बुधवार को नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्देश दिए है कि प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक प्रबंधो की एक सप्ताह पूर्व की प्लानिंग की जाए। उन्होंने सेम्पलों की संख्या बढऩे पर संतोष जाहिर करते हुए उक्त स्पीड को बनाए रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. केएस अहिरवार को दिए है। 
कलेक्टर को विदिशा कोविड केयर सेन्टर के प्रबंधक ने अवगत कराया कि सेन्टर में 116 मरीज भर्ती है जिसमें से 18 आज डिस्चार्ज होंगे। इसी प्रकार बासौदा में तीस मरीज में से तीन मरीज डिस्चार्ज हो रहे है, जबकि सिरोंज में 16 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से दो आज डिस्चार्ज हो रहे है जबकि कुरवाई में तीन मरीज भर्ती थे, जिसमें से एक मरीज को विदिशा रेफर किया गया है। जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड केयर सेन्टर के संबंध में भी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है अब लोग मास्क का उपयोग पहले की तरह नहीं कर रहे हैं, इसी प्रकार दुकानों में भी मास्क व सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ततसंबंध में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से संदेश प्रसारित कराने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए है कि स्पॉट पाइंट के लिए बाजार क्षेत्र का सतत भ्रमण हेतु दल को भेजे तथा दल द्वारा पहले फोटोग्राफ्स, वीडियोग्राफी से साक्ष्य संकलित किए जाएं ततपश्चात स्पॉट फाइन प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जाए। उपरोक्त कार्यो में किसी के द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर वंृदावन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल कॉलेज के एमडी डॉ. प्रशांत बडगवालकर, श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा.संजय खरे तथा प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर के नोडल अधिकारी तथा विभिन्न प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
आईसीयू का जायजा 
श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित दस बिस्तरा आईसीयू वार्ड का कलेक्टर डा. पंकज जैन ने भ्रमण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए निर्धारित टेम्प्रेचर, आक्सीजन की सप्लाई के अलावा अन्य उपकरणों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा. संजय खरे के द्वारा जानकारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके अहिरवार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक प्रमोद मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment