किराए के भवन में संचालित होने वाली बैंकों में नहीं है पार्किंग व्यवस्था


 
नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था शासन के आदेशों का  बैंकों द्वारा उड़ाया जा रहा है मखोल
ओमप्रकाश/ आयुष चौरसिया गंज बासौदा
Khabar Nation
 /खबर नेशन
। नगर में बेतरतीव वाहन पार्किंग एक प्रमुख समस्या बनी हुई है। इसका कारण मुख्य मार्गों पर संचालित हाने वाले बैंक कार्यालय और निजी क्लीनिक हैं। नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एसडीएम एवं एसडीएम द्वारा बार-बार बैंक प्रबंधन एवं व्यापारियों के साथ मीटिंग भी की गई और हिदायत देकर समझाइश भी दी गई। लेकिन इन सबका असर किसी भी बैंक के प्रबंधन पर होता नहीं दिख रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के नियमानुसार बैंकों को किराये पर देने वालों ने दस्तावेजों में वाहनों के पास पर्याप्त वाहन पार्किंग के नियमों का पालन करते पार्किंग स्थल होने की पूरी जानकारी दी है। लेकिन वास्तविकता में इन भवन संचालकों के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था के लिए कोई ऐसी जगह ही नही रहती। पार्किंग व्यवस्था के दस्तावेज तो पूरे रहते हैं लेकिन जमीन नही जहां पार्किंग व्यवस्था की जा सके नगर के मुख्य मार्गों पर मुख्य बैंकों की शाखा पर आने वाले उपभोक्ताओं के वाहन सड़कों पर ही पार्क होते हैं जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नगर के एसडीएम,एसडीओपी थाना प्रभारी यातायात प्रभारी के पद स्थापना के बाद वह व्यापारी और बैंक संचालकों के साथ मीटिंग में पार्किंग व्यवस्था बनवाने की बात कही जाती है और हर हाल में निर्देशों का पालन  करने के आदेश भी जारी किए जाते हैं लेकिन नतीजा वही पूर्व की तरह ही रहता है इस सबके बीच परेशानी रहागिरी को उठानी पड़ती है और यातायात अव्यवस्था की स्थिति जस की तस रहती है

आदेश केवल बैठक को तक ही सीमित

यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकरविगत दिनों विभागीय अधिकारियों ने सभी बैंक प्रबंधन को बैठक आयोजित कर उन्हें सिर्फ वाहन पार्किंग व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे आदेशों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात की गई थी लेकिन लंबा समय बीतने के बाद बैंकों के सामने सड़कों पर वाहन पार्किंग को देखकर स्पष्ट होता है कि अधिकारियों के आदेशों और नियमों का बैंक के प्रबंधक को एवं भवन मालिकों द्वारा कितना पालन किया जा रहा है उधर यातायात व्यवस्था भी दूर नहीं हो पा रही है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment