भाजपा को पवित्र रक्षा बंधन से नहीं, सत्ता बंधन के स्वार्थ से सरोकार: कमलनाथ

सस्ते सिलेंडर की झूठी घोषणा कर बहनों से क्रूर मजाक
कर रहे हैं मुख्यमंत्री: कमलनाथ

शिवराज जी 100 रू बिजली बिल नहीं, कांग्रेस तो जीरो रुपए
बिजली बिल लाने वाली है: कमलनाथ

भोपाल  अगस्त 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

कोई व्यक्ति भारत के एक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का इस्तेमाल अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए इस तरह भी कर सकता है ये मैंने कभी सोचा न था। उन्हें बहनों के रक्षा सूत्र से सरोकार नहीं, वे सिर्फ़ सत्ता के सूत्र अपने हाथ में रखने के खोखले सपने सजा रहे हैं। वे रक्षा बंधन के कोमल संबंधों को नहीं, सिर्फ़ सत्ता बंधन के कुत्सित स्वार्थ को देख रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई खोखली घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज रविवार है और 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके बीच में सिर्फ दो दिन है। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में इतने बड़े मंच से मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। क्या यह घोषणा सिर्फ 2 दिन के लिए की गई है, क्योंकि रक्षाबंधन तो सावन के महीने का अंतिम दिन होगा। अभी तक किसी को भी नहीं पता कि इस 450 रू. के गैस सिलेंडर के लिए कौन पात्र होगा या कौन अपात्र होगा। इस तरह से देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के संबंध में किए गए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 100 यूनिट तक बिजली पर 100 रू. बिल आने की बात अपने भाषण में कही है। लगता है शिवराज जी स्मृतिदोष का शिकार हो गए हैं 100 रू. में 100 यूनिट बिजली तो 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार दिया करती थी। अब 3 महीने बाद जो कांग्रेस की सरकार बनने वाली है उसमें तो 100 यूनिट का बिल जीरो रुपए आएगा और 200 यूनिट तक का बिल हाफ हो जाएगा।
श्री कमलनाथ ने कहा कि रक्षा के बंधन का अर्थ होता है बहन बेटियों के आर्थिक और सामाजिक सरोकारों की रक्षा करना, मगर जब भी उनकी इन संदर्भों में रक्षा का प्रश्न आया तब शिवराज जी ने उनसे नाता तोड़ लिया और मुँह मोड़ लिया।
श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट घोषणा कर चुकी है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देगी। आज इतने बड़े कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने बहुत घुमा फिरा कर 1250 रुपए महिलाओं को देने की बात कही। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वाकई यह रुपया दिया जाएगा या नहीं। जबकि मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले से 3000 रू. महीना देने का इश्तिहार मध्य प्रदेश की सड़कों पर लगा रखा है। जिसके मन में कपट होता है, उसकी भाषा भ्रष्ट हो जाती है। मुख्यमंत्री जी की लड़खड़ाती जवान भी इसी बात की गवाही दे रही है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी को बहन बेटियों की पीड़ा और वेदना से नहीं, बस वोटों से सरोकार है। आज मध्यप्रदेश की बेटियों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण सवाल शिवराज जी से कर रहा हूँ जिनके जवाब अपेक्षित हैं।
1) एक करोड़ 25 लाख परिवारों का रजिस्ट्रेशन आपकी योजना में किया गया, क्या इसका अर्थ यह नहीं कि 18 वर्ष की आपकी सत्ता में लगभग 75 प्रतिशत आबादी आर्थिक रूप से कमज़ोर रह गई और उनके लिए विकास की निर्धारित राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
2) आपके राज में 60 हजार से अधिक बेटियां बलात्कार और 67 हजार से अधिक बेटियां अपहरण का शिकार क्यों हुईं? महिला अपराधों के प्रकरण में पेंडेंसी रेट 88 प्रतिशत क्यों है?
3) 400 रु का गैस का सिलेंडर 1100 रु पार क्यों किया?
4) 60 और 70 रु लीटर का पेट्रोल डीज़ल 100 रु के पार क्यों पहुंचा दिया?
5) 60-70 रु की दाल और तेल 150 रु लीटर/ किलो क्यों पहुंचा दिया?
6) पिछले साल 44 लाख उज्ज्वला बहनों ने एक भी गैस का सिलेंडर क्यों नहीं भरवाया,18 लाख 84 हजार ने सिर्फ़ एक गैस का सिलेंडर क्यों लिया?
7) क्या आपकी सरकार 14 हजार करोड़ रु प्रति वर्ष पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर कर लगाकर प्रदेश की जनता की जेब पर डाका नहीं डाल रही है?
8) क्या यह सही नहीं है कि आपने बहन बेटियों को महँगाई की आग में झोंककर 8 से 10 हजार रु प्रति माह उनकी जेब से निकाल लिए हैं और उनको सिर्फ़ 1000-1200 रु देकर वोट पाना चाहते हैं?
श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी सत्ता किसी की स्थायी नहीं होती। आपको अच्छी तरह पता है कि आपकी सत्ता जा रही है। लेकिन सत्ता को बचाने के लिए रक्षाबंधन के दिन झूठ बोलना, बहनों के साथ छल करना और संवैधानिक पद की मर्यादा को तार-तार कर देना, मध्य प्रदेश की जनता की स्मृति में बहुत कटु अनुभव छोड़ जाएगा। आप अब अपनी अभिनय की दुकान समेट लीजिए और जनता को सत्य की राह पर चलने दीजिए, 3 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और महिलाओं को और समाज के सभी वर्गों को उनका हक और न्याय मिलेगा। कांग्रेस की सरकार मोल भाव करने वाली सरकार नहीं होगी। हमने सीधी बात कही है कि गैस का सिलेंडर ₹500 में देंगे, महिलाओं को हर महीने ₹1500 देंगे, 100 यूनिट तक बिजली माफ करेंगे, 200 यूनिट तक बिजली हाफ करेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, किसानो के सिंचाई के बिजली बिल माफ करेंगे, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे, किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे हटा लिए जाएंगे, किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध 12 घंटे बिजली मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी। नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment