शिवराज की रेप पीड़िता भांजी को थाने में देख मारने दौड़ा टी आई

अपराधी सोशल मीडिया साइट्स पर पीड़िता को कर रहा बदनाम और पीड़िता की सहेलियों के फोटो भी कर रहा पोस्ट

अपराधियों को खुलेआम दे रहा संरक्षण

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुंहबोली रेप पीड़िता भांजी को थाने में देखकर रीवा जिले के नईगढ़ी थाना प्रभारी मारने दौड़ पड़ा। पीड़िता का अपराध सिर्फ इतना है कि रेप के आरोपी द्वारा उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा से खेला जा रहा है और जब वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाती है तो उसे पुलिस कर्मियों द्वारा गाली देकर थाने से भगाया जाता है।

इस मामले को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा से पीड़िता ने शिकायत कर थाने के वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की मांग की है।

मामला इस प्रकार है लगभग दो साल पहले रीवा जिले की नईगढ़ी की रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की के साथ यहीं के लकी सिंह नामक युवक ने दोस्ती बनाकर रेप किया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कुछ दिन फरार रहकर सरेंडर कर गया। आरोपी ने बाद में फर्जी तरीके से स्टांप पर पीड़िता के हस्ताक्षर बनाकर कोर्ट से जमानत ले ली। आरोपी लकी सिंह और उसके साथी विकास मिश्रा , गौरव सिंह, पंचराज सिंह अब पीड़िता को रेप का मामला वापस लेने के लिए परेशान कर रहे हैं। रास्ते में रोककर गालियां देते हैं और सोशल मीडिया पर पीड़िता और उसकी सहेलियों के फोटो डाल डालकर आपत्तिजनक भाषा और शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक प्रतिष्ठा बिगाड़ रहे हैं।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जगदीश सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला झूठा आरोप लगा रही है। पीड़िता के खिलाफ भी पड़ोस की किसी महिला द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट लगाने के आरोप की शिकायत की गई है। जिसके बाद पीड़िता ने गिरफ्तार करने गई पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी की थी और वह थाने पर अभद्रता कर रही थी। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मय वीडियो फुटेज की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के बाद पीड़ित महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित महिला प्रकरण दर्ज होने के बाद कहीं छुप गई है और अब उसकी मां पुलिस पर पीड़िता को गायब करने के आरोप लगा रही है।

 

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment