नर्मदा किनारे ग्यारह शिवलिंगी महादेव आश्रम

भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूॅजा

गौपूजन से प्रारंभ हुई छः दिवसीय आस्था यात्रा का कठोरा में हुआ समापन

अरूण यादव और सचिन यादव ने भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कर
नर्मदा मैया का पंचामृत से किया पूजन, अभिषेक और आरती

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल/अगस्त 2023   आज सोमवार को भगवान शिव भक्ति से ओतप्रोत रही छः दिवसीय 92 किमी की पदयात्रा वाली आस्था यात्रा के समापन पर नर्मदा नदी के किनारे कठोरा के ग्यारह शिवलिंगी महादेव आश्रम पहुॅचने पर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से आसमान गूॅज उठा । नर्मदे-हर और हर-हर महादेव के साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नर्मदा मैया का पूजन और दुग्धाभिषेक किया । भगवान भोलेनाथ का पंचामृत के साथ जलाभिषेक और रूद्राभिषेक किया । अरूण यादव और सचिन यादव के साथ सभी आस्था यात्रियों ने भगवान शिव और नर्मदा की स्तुति भी की । अरूण यादव और सचिन यादव ने भगवान भोलेनाथ और नर्मदा मैया से देश, प्रदेश और निमाड़ अंचल के लोक कल्याण, समृद्धि, खुशहाली और भाईचारे को बनाये रखने के लिए प्रार्थना की । इसके पूर्व भोईन्दा से त्रिवेणी पूजन और रोपण के बाद गौपूजन कर सचिन यादव और अरूण यादव ने गौमाता के जयकारों के साथ आस्था यात्रा की शुरूआत की । इस अवसर पर उन्होनंे अपने पिताश्री स्व. सुभाष यादव के फोटो पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण भी किया ।

स्नेह, सम्मान और सुभाशीष के लिए रहेंगें जीवन भर ऋणी

सचिन यादव ने कहा कि बेहतर कल के लिए प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण का ध्येय और संदेश लेकर निकली इस आस्था यात्रा के दौरान हमने आने वाले सभी 37 गॉवों में 51 त्रिवेणी का रोपण कर वृक्षारोपण भी किया । उत्साह से लबरेज अरूण यादव ने आस्था यात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की 6 दिवसीय भक्ति में निमाड़ और मालवा अंचल के साथ ही प्रदेश भर से आये शिवभक्तों ने आस्था यात्रा में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाया । ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हम सभी का जो सम्मान और स्वागत किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । इन छह दिनों में आस्था यात्रा में पारिवारिक माहौल बना रहा । हजारों लोगों और महिलाओं ने स्वागत कर हमें स्नेह, सम्मान और सुभाशीष प्रदान किया । इसके लिए हम इन सभी के जीवन भर ऋणी रहेगें । श्री यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम मॉ नर्मदा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने की दिशा में भी प्रयास करेंगें ।

अगले वर्ष आस्था यात्रा निकालने का लिया संकल्प

आस्था यात्रा की सफलता से उत्साहित और आनंदित होकर सचिन यादव ने घोषणा की कि अगले वर्ष पुनः हम श्रावण मास में कसरावद विधानसभा क्षेत्र के गॉवों से आस्था यात्रा निकालेंगें । उन्होेंने सभी आस्था यात्रियों को आगामी नवरात्रि में निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा में भी शामिल होने का न्योता दिया । भोईन्दा और कठोरा में अरूण यादव और सचिन यादव के साथ आस्था यात्रियों का पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया । कठोरा में कालूराम केवट द्वारा सचिन यादव का केले से तुलादान भी किया गया । ग्यारह शिवलिंगी आश्रम कठोरा में संतश्री दयानंद जी ने दोनों भाईयों और आस्था यात्रियों का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया ।

गले से लगाकर भाव विव्हल होकर दी बिदाई और किया आभार व्यक्त

अरूण यादव और सचिन यादव ने विगत 6 दिनों से लगातार साथ चल रहे सभी आस्था यात्रियों के प्रति आभार प्रकट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । दोनों भाईयों ने  सभी आस्था यात्रियों को कठोरा में स्नेहभोज कराकर भाव विव्हल होकर बिदाई दी । दोनों भाई आस्था यात्रियों से गले भी मिले । उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव के संयोजकत्व में अरूण यादव के साथ निकली यह छह दिवसीय आस्था यात्रा दिनांक 2 अगस्त को पौराणिक स्थल सगूर भगूर से प्रारंभ हुई थी । कसरावद विधानसभा क्षेत्र के 37 गॉवों से 92 किमी का पैदल सफर करने के बाद इस आस्था यात्रा का नर्मदा किनारे कठोरा में समापन हुआ ।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment