तो क्या शिवराज भी 1-4 की गार्ड के भरोसे....?

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश में काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीम 1-4 के भरोसे नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुख्यसचिव की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ आय.ए.एस अधिकारियों की बैठक में यह बात सामने आई है।

जब हाल ही में कांग्रेस ने अपने बहुत पुराने सांसद कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया तो सत्ताधारी भाजपा ने उन पर यह कह कर तंज कसा के वो एक बायी चार के गार्ड के साथ आ रहे हैं क्योंकि उनके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गये।चार कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर रामनिवास रावत , बाला बच्चन , सुरेन्द्र चौधरी और जीतू पटवारी को बनाया गया है।

हो सकता हैं कि भाजपा की यह बात कुछ हद तक ठीक भी हो पर अगर ध्यान से देखा जाये तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी एक बायी चार का ऐसा गार्ड हैं जिस के भरोसे वो हर समय चलते हैं। कमलनाथ के पास चार कार्यकारी अध्यक्षों का गार्ड हैं तो चौहान के पास भी चार आई.एं.एस. अधिकारियों का गार्ड हैं और इस पर वो हर वक्त निर्भर करते हैं।

इन चार अधिकारियों के नाम हैं हरि रंजन राव, बी चंद्रशेखर, अशोक वर्णवाल और एस के मिश्रा।

चौहान के इस गार्ड का पता उस समय पता चला जब उनकी दो मई को की गई दिल्ली यात्रा के समय दिये गये निर्देश सामने आ गये। इनसे यह पता चलता हैं कि चौहान को जो भी काम करवाने हैं वे सारे के सारे इन चार में से एक आध आई.ए.एस. अधिकारी की देख रेख में ही पूरे किये जायेंगे।

यहां इस बात पर विचार करना बहुत जरूरी हैं जिस प्रदेश में इतने सारे आई.ए.एस. अधिकारी हों वहां पर केवल चार पर ही भरोसा करना कितना ठीक होगा। वह भी तब जब चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहितैषी एजेंडा लागू करने के लिए काम कर रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment