घनश्यामदास नगर में सुरजीत की घर-घर हुई आरती 

खबरनेशन / Khabarnation

इंदौर।विधानसभा 4 के अंतर्गत कल वार्ड 73 घनश्यामदास नगर में ऐसा नजारा देखने को मिला जो अभी तक शहर में कहीं नहीं देखा गया।कांग्रेस प्रत्याशी सुरजीतसिंह चड्डा का यहां घर-घर स्वागत तो हुआ ही साथ ही हर घर में उनकी आरती उतारी गई।गरीब बस्ती में कहीं उन्हें चाय पिलाई गयी,तो कहीं मिठाई खिलाई गयी,पूरी बस्ती मानों मेज़बान बन गयी थी।सघन जनसम्पर्क के दौरान घनश्यामदास नगर में चुनाव कार्यलय का सुरजीत सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश झंझोट पंछी,वार्ड 73  के पार्षद सादिक़ खान,वीरू झंझोट,अशोक जायसवाल ,प्रीतम माटा, सलीम पठान सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।इस अवसर पर विधानसभा 4 के उम्मीदवार सुरजीतसिंह ने कहा कि विकास के नाम पर जो विनाश भाजपा ने किया उसको सबक सिखाने का ये मौक़ा है।उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी बनाना थी तो जैसा दूसरे शहरों में शहर के बाहर इसको बनाना थी।लोगों का आशियाना छीन कर,100 साल पुराने रजिस्ट्री के मकान को तोड़ कर पुरखों की विरासत को खत्म कर दिया।उन्होंने कहा   कांग्रेस हमेशा गरीबों और दलितों से हमदर्दी रखती आयी है।इंदिरा जी और राजीव जी ने नारा दिया था कि कांग्रेस का हाथ,गरीब के साथ।लेकिन भाजपा  तो गरीबी नहीं बल्कि गरीब को हटा रही है।ऐसी गरीबों,दलितों की विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकिए और कांग्रेस को जिताइये।जनसम्पर्क के दौरान ख़ास बात ये देखने को मिली कि कांग्रेस से जितने भी टिकट के दावेदार थे वे जनसम्पर्क में सुरजीतसिंह चड्डा के लिए वोट मांगते दिखे।कांग्रेस नेता अरविंद जोशी,अशोक जायसवाल,शरद सिसौदिया, प्रीतम माटा, अजय सितलानी ने जनसम्पर्क में मतदाताओं से कांग्रेस को जिताने का आग्रह किया।देर रात तक जनसम्पर्क चलता रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment