नरसिंहपुर विधायक ने किसानों को राहत और अतिक्रमण हटाने तो गाडरवारा विधायक ने पुलिस अधिकारी हटाने की मांग की

 

 मुख्यमंत्री को आज जिले के दो विधायकों ने भेजे पत्र ।
अमर नोरिया / खबर नेशन / Khabar Nation
नरसिंहपुर - जिले में कोरोना संक्रमण काल से जारी आम जनों के समस्याओं और उनके निराकरण सहित आम जनता को राहत कैसे मिले इसको लेकर जिले में लगातार जारी पत्रों का दौर आज भी जारी है, कोरोना काल में जिले के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनेक स्तर पर पत्र भेजकर लोगों की समस्याओं और उनको राहत देने का पुरजोर प्रयास किया गया था, कोरोना काल से जिले की जनता जूझ ही रही थी कि गत दिनों हुई अतिवृष्टि से उपजे हालातों के चलते एक बार फिर जिले में सोयाबीन, उड़द सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है इसको लेकर गत दिवस कांग्रेस,आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को हुए नुकसान पर राहत प्रदान करने की मांग की थी उसी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व राज्यमंत्री और वर्तमान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटैल ने भी आज एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम प्रेषित कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों को राहत प्रदान किये जाने सहित अतिवृष्टि और बाढ़ की वजह से मकानों आदि को हुए नुकसान पर राहत सहित नदी नालों और तालाबों  से अतिक्रमण हटाने की मांग की है । आज ही नरसिंहपुर जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटैल के द्वारा भेजे एक पत्र ने जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी जिसकी चर्चा जिले के राजनीति में बनते बिगड़ते समीकरणों को लेकर चल रही है । विधायक गाडरवारा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी अवैध खनन सहित सट्टा जुंआ सहित अन्य अपराधों को लेकर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं और उन्हें हटाने की मांग की है, उनके पत्र पर 15 दिवस में कार्यवाही न किये जाने पर उन्होंने भोपाल में धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी इस पत्र के माध्यम से दी है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment