मध्यप्रदेश सरकार ने डायल 100 का तीन माह का कार्यकाल बढ़ाया

खबर नेशन की खबर का असर


कंपनी ने चार माह की रोक रखी 3250 कर्मचारियों की तनख्वाह में से एक माह का वेतन और दीपावली बोनस दिया

अमित दुबे/ खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश के लगभग सवा तीन हजार कर्मचारियों के चार माह का वेतन रोककर बैठी कंपनी बीवीजी को मजबूर होकर एक माह का वेतन और दीपावली बोनस बांटना पड़ा। खबर नेशन ने तो 1 जनवरी 2023 से मध्यप्रदेश में बंद हो जाएगी डायल 100 शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।  डायल 100  बंद होने की वजह मध्यप्रदेश सरकार के पास छह माह से अटके हुए 47 करोड़ का भुगतान था। जो टेंडर काल बीत जाने के कारण समय वृद्धि की अनुमति ना मिल पाने के कारण अटके हुए थे। भुगतान को लेकर कंपनी ने सरकार को सेवा बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया था। जब इस समाचार को प्रकाशित किया तो डायल 100 के कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को खबर नेशन के साथ साझा किया। जिसको लेकर खबर नेशन ने मध्यप्रदेश पुलिस के 3250 परिवारों पर संकट के बादल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार के बाद सरकार हरकत में आई और रुके वेतन को चालू करने के कंपनी को निर्देश दिए। चूंकि नये टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने में लंबा समय लग सकता है इसलिए सरकार ने कंपनी की सेवा वृद्धि बढ़ा दी।


लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment