पुलिस महानिदेशक ने महिला से लिया 1 करोड़ का लोन

अब एफ आई आर दर्ज होने की संभावना

अमित दुबे / खबर नेशन /  Khabar Nation

मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक संजय चौधरी परिचित महिला से एक करोड़ रुपए का लोन लेकर उलझ गए हैं। बताया जा रहा है कि लोन देने वाली महिला संजय चौधरी की सास हैं और उनकी हैसियत लगभग एक करोड़ रुपए लोन पर देने की नहीं है। लोन कोरोना काल के आसपास लिया गया था। जानकारी लगते ही किसी ने इसकी शिकायत तत्काल लोकायुक्त संगठन में कर दी थी।

इस मामले में मध्यप्रदेश लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। जिसकी जांच अंतिम दौर में है। सूत्रों के अनुसार जांच में उजागर हुए तथ्यों के बाद लोकायुक्त शाखा दो भाग में बंट गई है। एक भाग खात्मा लगाने के पक्ष में है, वहीं दूसरा भाग एफ आई आर के मत में है।

संजय चौधरी जेल पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश के 6 जिलों सीधी ,राजगढ़, सिवनी ,सागर, सरगुजा और जबलपुर में एसपी रहने के साथ-साथ डीआईजी सीआईडी इन्वेस्टिगेशन और एसएएफ में रहे और आईजी बालाघाट ,चंबल और उज्जैन के रूप में अपनी सेवाएं दी। वे मध्यप्रदेश में गृह सचिव भी रहे और उसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संचालक भी रहे।इसके साथ-साथ वे परिवहन आयुक्त  पुलिस अभियोजन के डीजी रहने के साथ-साथ वे पुलिस महानिदेशक जेल भी रहे ।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर नौकरी में रहने के दौरान भारी भ्रष्टाचार कर उससे काली कमाई जुटाएं जाने का आरोप है। रिटायर होने के बाद वह उस भ्रष्टाचार की कमाई को अपने बिजनेस में लगा रहे हैं। उनके बिजनेस पर सरकार एवं जांच एजेंसी की नजर टेढ़ी ना पड़े इसके लिए उन्होंने अपनी ही सास (रिटायर्ड शिक्षिका) से 1 करोड़ रुपए का लोन लेकर बिजनेस में लगाना बताया है। सास से ही लोन लेकर साहब बहुत बुरे फस गए हैं । 

जब इस मामले में लोकायुक्त के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश चौधरी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है।

जब इस मामले को लेकर सेवानिवृत्त आईपीएस संजय चौधरी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस शिकायत के बारे में पता नहीं है।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment