सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम गंधर्वपुरी के ग्रामीणों को मिलेगी 2 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की पेयजल टंकी की सौगात,

एक जगह Dec 12, 2019


 मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज पानी की टंकी तथा मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया

आज गुरुवार को सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम गंधर्वपुरी में 2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी तथा 22 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मंत्री प्रतिनिधि  मनोज राजानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी,  पवन वर्मा, एसडीएम अंकिता जैन, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा पेयजल के लिए पानी की टंकी की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुवे कार्ययोजना तैयार करवा कर आज उक्त कार्य का भूमिपूजन किया गया, इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा होगा, ग्राम गंधर्वपुरी में एक नई गौशाला भी बनेंगी। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने गौशालाओं की स्थापना कर गौमाताओं की देखरेख की व्यवस्था का प्रबंध कर दिया है।

मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  कमलनाथ वित्तीय मामलों के कुशल जानकार है। उन्होंने केद्र में कई मंत्रालयों/विभागों का कार्य संभाला है। वे एक-एक कर वचन पत्र के सभी वायदों को पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों से इंदौर में हाल ही में मैग्नीफिसेंट एम.पी. में बड़ी संख्या में उद्योगपति आए थे। इन उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश किया जाएगा, जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment