इंदौर एयरपोर्ट पर गूंजे बापू के भजन

एक जगह Jan 30, 2020

 

खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर।बीती शाम इंदौर एयरपोर्ट से विमान ही नहीं उड़ रहे थे बल्कि गांधी के विचारों की उड़ान भी देखी गयी और उनके भजन भी शान के साथ गूंज रहे थे। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट  पर अनूठे अंदाज़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी।गांधीजी के सिद्धान्तों एवं आदर्शों पर किये गए कार्यो की कार्यशाला का आयोजन एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती आर्यमा सान्याल के मार्गदर्शन में किया गया।सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में और पद्मश्री जनक पलटा, भारत सरकार सांकृतिक मंत्रालय के सदस्य  भरत शाह एवं राज्यभाषा कार्यान्वित समिति के अध्यक्ष  रमेशचंद्र बिड़ला के विशेष आतिथ्य में बापू को याद किया गया।कार्यक्रम में गायिका सरला मेघानी और गायक संजय रियाना ने गांधीजी के भजनों की उम्दा प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने जब गांधीजी का भजन "वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे,पर दु:खे उपकार करे तोये मन अभिमान न आणे रे" सुनाकर बता दिया कि बापू के प्रिय भजन  जीवन को नया आयाम देते हैं। भजन प्रस्तुति के बाद शहर के आर्टिस्टों द्वारा गांधीजी की लाइव पेंटिंग भी बनाकर सांसद लालवानी को भेंट की गयी। एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती आर्यमा सान्याल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर ये जानना जरूरी होगा कि जिस व्यक्ति ने अपने जीवन को मानव समाज और देश को समर्पित कर अहिंसा की ताकत का मूल्य समझाया आखिर उसकी सोच, दर्शन और सिद्धान्त क्या थे, समाज रचना की तकनीक क्या रही होगी, उसका सत्याग्रह कितना प्रासंगिक रहा होगा। कार्यक्रम का संचालन एयरपोर्ट ऑफिसर संजय रियाना ने किया।इस मोके पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे

Share:


Related Articles


Leave a Comment