मुख्यमंत्री जी ने 23 फरवरी को बोर्ड के अध्यक्ष को शपथ दिलाई

एक जगह Aug 07, 2023

साठ सालों में सुध नहीं ली, चुनाव आए तो बांस शिल्पियों को भ्रमित कर रही कांग्रेस : कैलाश जाटव

अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-चुनाव में कांग्रेस से दो-दो हाथ करने को तैयार है बांस शिल्पी समाज

खबर नेशन/ Khabar Nation

दमूभोपाल। कांग्रेस पार्टी ने बीते 60 सालों में कभी बांस शिल्पी समाज की सुध नहीं ली। मध्यप्रदेश बांस शिल्प विकास बोर्ड के गठन की कभी बात नहीं की। लेकिन अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग के धानुक, वंशकार, सुदर्शन, बांस शिल्पी समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन बांस शिल्पी समाज के लोग सच्चे देशभक्त हैं और वे आगामी चुनाव में कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने कांग्रेस की कोशिशों की निंदा करते हुए कही।

श्री जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बांस शिल्पी समाज का सम्मेलन कर समाज के लोगों से झूठे वादे करने से पीछे नहीं हट रहे है। जबकि कांग्रेस की वास्तविकता सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान सागर में अनुसूचित जाति वर्ग के युवक को जिंदा जलाकर मार दिया जाता है और कांग्रेस के नेता मौन साधे रहते हैं। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर बांस शिल्पी पंचायत बुलाकर इतिहास में पहली बार इस वर्ग को सम्मान दिया और उनकी समस्याएं जानी। श्री जाटव ने कहा कि 15 महीने वाली कांग्रेस की सरकार ने कभी बोर्ड के गठन की बात नहीं की। भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उसी साल 20 फरवरी को मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड का गठन के आदेश जारी कर अध्यक्ष की नियुक्ति की एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया। मुख्यमंत्री जी ने 23 फरवरी को बोर्ड के अध्यक्ष को शपथ दिलाई।

श्री जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसी वर्ग से श्री नारायण सिंह केसरी को दो बार राज्यसभा सांसद बनाकर एवं एक बार विधायक बनाकर समाज को सम्मान दिया। राजमाता सिंधिया जी ने शिवपुरी के पोहरी विधानसभा से बाबूलाल धानुक को भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार के दौरान बांस शिल्पी समाज का सिर्फ शोषण ही किया गया है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment