सोनकच्छ में हिस्ट्रीशीटर गुडों के अतिक्रमण तोड़े

 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान 

दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की अतिक्रमण कर बनाई दुकानों को तोडा
कल्किराज डाबी /खबर नेशन/Khabar Nation
सोनकच्छ  - गुरुवर को स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एंटी माफिया अभियान के तहत नगर के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश जो जिला बदर भी रहे हैं द्वारा अलग अलग जगह पर अतिक्रमण कर दुकान बना रखी थी को तोडने की कार्यवाही की गई।
नगर के इंदौर भोपाल बायपास पर कालीसिंध नदी के पुल के पास स्थानीय पुलिस विभाग में हिस्ट्रीशीटर के रुप दर्ज बदमाश भीम धोलपुरे और तेजसिंह सेँधव उर्फ तेजा के अतिक्रमण तोडे गये।भीम धोलपुरे द्वारा ढाबे का सँचालन करता था जिसे अतिक्रमण बता कर राजस्व विभाग,नगर परिषद और पुलिस विभाग द्वारा तोड़कर कार्यवाही की गई उक्त ढाबा सोनकच्छ नगर के वार्ड नंबर 2 निवासी लक्ष्मण सिंह पिता रामा और उनके भाई दुलीचंद पिता रामा के नाम से है जबकि प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण बता कर उक्त ढाबे को तोड़ा गया। ढाबे पर कार्यवाही के पूर्व एक नोटिस चस्पा किया गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी के हस्ताक्षर अंकित है। 
     गुरुवार शाम 5 बजे कार्यवाही हेतु प्रशासनिक अमला जिसमे राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी सहित अनुभाग के एसडीओपी भदोरिया,अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटीया, थाना प्रभारी शेलेन्द्र मुकाती,सहित पुलिस बल को बुलाया उपस्थित था। पूरा प्रशासनिक अमला बायपास स्थित भीम धौलपुर निवासी चौबारा जागीर के किराए से लिए हुए भीम दा ढाबा पहुंचा। खबर में पहले ही उल्लेखित किया गया है कि ढाबा संचालक दुलीचंद और लक्षमण सिंह ने बताया कि जमीन उनकी जमीन पर बना है। 
प्रशासनिक अमले के पहुँचने की जानकारी मिलते ही ढाबा मालिक मौके पर पहुँचे, सभी अधिकारियों से गुहार लगाई, कुछ समय तक जेसीबी मशीन एक तरफ खड़ी रही एसडीएम शिवानी तरेटिया के आते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर ढाबे को तोड़ दिया गया, इसके बाद डॉक बंगला रोड़ पर शासकीय हाई स्कूल के पास तेजसिंह सिंह उर्फ तेजा की दुकान पर तोड़कर कार्यवाही की गई। जिसमे भी प्रशासनिक अमला शामिल था।

पता मंडी गेट का कार्यवाही 1 किलोमीटर दूर - जो नोटिस दुकान पर चस्पा किया गया था उस पर पता एमजी रोड मंडी गेट का लिखा हुआ था जबकि कार्यवाही की गई इंदौर-भोपाल बाईपास पर जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासन कोई ढाबे की सही लोकेशन नही पता थी साथ ही एक दिन पहले ही रात को नोटिस दिया जिसमें बताया गया कि नोटिस नही लिया गया जब सही पते और सही मालिक की जानकारी नही थी तो फिर कैसे प्रशासन ने कार्यवाही को अंजाम दिया । 

नगर के अतिक्रमण पर चुप्पी साधे बैठा प्रशासन - नगर में चमन बाजार, एमजी रोड़, उत्कृष्ठ विद्यालय सहित कई हिस्सों में रोड़ पर अतिक्रमण किया जा चुका है और धीरे-धीरे अतिक्रमण की जगह के साथ ही आसपास की जगह को भी अतिक्रम किया जा रहा है, एमजी रोड़ पर बढ़ते वाहनो के कारण दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है, पर खानापूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदम नगर की जनता से छुपे नही है। 

फ़ोटो 01/02 - जेसीबी के माध्यम से बाईपास स्थित भीम दा ढाबा तोड़ा गया।
03 - जेसीबी से तोड़ने के बाद ढाबा पूरी तरह ढह गया।
04 - नगर के डाक बंगला रोड़ पर तेज सिंह सेंधव की गुमटी जेसीबी के माध्यम से तोड़ते हुए।
05 - नोटिस जिसमे पता एमजी रोड़ का लिखा और कार्यवाही बाईपास पुल के पास हुई

Share:


Related Articles


Leave a Comment