आदिवासी अत्याचार में विस्फोटक तेजी का दौर बेहद चिंताजनक और शर्मनाक

झाबुआ के गर्ल्स हॉस्टल में निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा
छात्राओं से की गई अश्लील हरकत अक्षम्य और शर्मनाक


उधर भाजपा के नेता ने एक निरीह आदिवासी के चेहरे पर पेशाब किया
और इधर शिवराज सरकार के हैवान अधिकारी ने आदिवासी
बच्चियों को ही अपने निशाने पर ले लिया

साफ़ लग रहा है कि शिवराज सरकार की नजर में आदिवासियों
के जीवन, प्रतिष्ठा और आबरू का कोई मूल्य नहीं है: शोभा ओझा

भोपाल,   जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठनों की प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा ने झाबुआ के आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा छात्राओं से की गई अश्लील हरकत और बातचीत को निम्नस्तरीय, घृणित और अक्षम्य हरकत बताते हुए कहा है कि सत्ता के दंभ में भाजपा के कार्यकर्ता तो आदिवासियों के चेहरों पर पेशाब कर ही रहे हैं, अब शिवराज सरकार के अधिकारी भी आदिवासियों को अपना ‘सॉफ्ट टार्गेट’ बना रहे हैं। हद तो यह हो गई है कि अपनी हैवानियत के चलते अब उन्होंने छोटी बच्चियों को भी निशाने पर ले लिया है।
आज जारी अपने वक्तव्य में भाजपा, शिवराज सरकार और उसके अधिकारियों पर उक्त तीखा आरोप लगाते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्टें तो वर्षों से मध्यप्रदेश में आदिवासी अत्याचार की लज्जाजनक गाथाएं गाती आ रही हैं लेकिन एकाएक आदिवासी अत्याचार की घटनाओं में जो विस्फोटक तेजी का दौर अब शुरू हुआ है, वह बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है।
अपने बयान में श्रीमती ओझा ने कहा कि सबसे पहले सीधी जिले में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने एक आदिवासी के चेहरे पर मूत्र विसर्जन किया, इसके बाद इंदौर जिले के राऊ में दो आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई की गई और अब झाबुआ से यह घृणित समाचार सामने आया है। इन सब घटनाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि सत्ता के मद में चूर भाजपा के कार्यकर्ता और शिवराज सरकार के मदमस्त अधिकारी अब अपनी घिनौनी और दमित इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, साफ़ लग रहा है कि शिवराज सरकार की नजर में आदिवासियों के जीवन, प्रतिष्ठा और आबरू का कोई मूल्य नहीं है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment