मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की

सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब
करने की घिनौनी घटना के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,

भोपाल, जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना का वीडियो वायरल होने से प्रदेश केे आदिवासी समुदाय में रोष और आक्रोश का वातावरण निर्मित हो गया है। भाजपा नेताओं द्वारा आदिवासी वर्ग के लोगों के साथ अमानवीय कृत्यांे को आंजम देने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कि चाहे सीधी की घटना हो, चाहे सिवनी की घटना हो और चाहे मंदसौर की घटना हो, भाजपा के लोग ही इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी इन घटनाओं पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं।
भाजपा सरकार के संरक्षण में भाजपा नेताआंे द्वारा आदिवासियों के साथ किये जा रहे अमानवीय कृत्यों और हाल ही में सीधी में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना ने मध्यप्रदेश को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शर्मसार किया है। इस घटना को लेकर आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समीप प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन किया और इस्तीफे की मांग की। वहीं पीड़ित परिवार को दो करोड़ रूपये मुआवजा राशि, परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया किये जाने की मांग कांग्रेसजनों द्वारा की गई है।  
कांग्रेसजनों ने कहा कि यदि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सीधी की घटना पर कोई संज्ञान लेकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में भाजपा के आदिवासी विरोधी चेहरे को बेनकाव कर उग्र आंदोलन करेंगी।
वहीं युवा कांग्रेस भोपाल के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने भी शिवराज सरकार का पुतला दहन किया, जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, के.के. मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, विनोद इरपाचे, रवि वर्मा, सिद्धार्थ राजावत, मिथुन अहिरवार, कुंदन पंजाबी, हृदेश किरार, राकेश परते, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सुभाष (गौर) पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment