घर के आगे से जूते पहनकर बाईक से निकलने पर दबंगों ने युवक को पीटा

भोपाल, जुलाई 2023

‘‘22 मामलों में संज्ञान’’

 मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘22 मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

एंबुलेंस पार्किंग में अड़ीबाजी

भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल परिसर की एंबुलेंस पार्किंग में एंबुलेंस संचालकों से काॅन्ट्रेक्टर की अड़ीबाजी का खामियाजा मरीजों को भी भुगतना पड़ रहा है। ये काॅन्ट्रेक्टर एंबुलेंस संचालकों से दो हजार रूपये पार्किंग शुल्क के साथ-साथ हर ट्रिप का 50 प्रतिशत भी वसूल रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी से मरीजों को एंबुलेंस सर्विसेज के लिये 40 प्रतिशत ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ रहा है्र। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग, भोपाल एवं संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में पंद्रह दिन में जवाब मांगा है।

कोचिंग टीचर ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत

भोपाल शहर के गौतमनगर थाना पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर एक कोचिंग टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते 22 मई को छात्रा कोचिंग जल्दी पहुंच गई थी। इसी दौरान वह अकेली तो टीचर सुरेन्द्र मालवीय ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रातीबड़ में करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत

भोपाल जिले के रातीबड़ थानाक्षेत्र स्थित अमरपुरा गांव में बीते रविवार को खेत में खेलते समय करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। घर से सौ मीटर की दूरी पर टपरे तक गई सर्विस लाईन में कट होने से बच्च्े को करंट लग गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गय। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल तथा अधीक्षण यंत्री, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृत बच्चे के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियम अनुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

करंट लगने से मौत

भोपाल शहर के बैरसिया इलाके में स्थित ग्राम करणपुरा में 18 वर्षीय मलखान गुर्जर को करंट लगने से मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षण यंत्री, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारी को शासन की योजना/नियम अनुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

नसबंदी फेल, महिला को चार माह का गर्भ

भोपाल जिले की पिपलिया निवासी एक महिला ने इसी साल जनवरी में जे.पी. अस्प्ताल, भोपाल में नसबंदी  कराई थी। बीते दिनों महिला की तबीयत बिगड़ी, उसे पेट दर्द हो रहा था। उसने सोनोग्राफी कराई तो उसके उदर में चार माह से ज्यादा का गर्भ मिला। महिला को पहले से एक बेटा और एक बेटी है। नसबंदी फेल होने के ऐसे केसेस में शासन की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान भी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पीड़िता को मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

दीवारें गीलीं, टपकता है पानी

भोपाल शहर के गोविंदपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है। ऊपर टीन की चादर हैं, लेकिन उसमें से भी पानी टपकता है। पूरी दीवारें गीली हो गई हैं। स्कूल के सामने पानी भरा हुआ है। बैंच डैस्क भी जर्जर है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

बंदियों की तलब मिटाने का जरिया बन रहे जेल प्रहरी, पहुंचा रहे गांजा-तंबाकू !

जबलपुर जिले की नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में बंदियों तक गांजा-तंबाकू पहुंच रहा है। यह काम कोई और नहीं बल्कि जेल में तैनात कर्मचारी और जेल प्रहरी ही करते हैं। बाजार में 15 रूपये में मिलने वाला बीड़ी का बंडल पांच सौ रूपये में बेचा जा रहा है। ऐसे ही सिगरेट का पैकेट दो से ढ़ाई हजार में बिक रहा है। पांच रूपये के गुटखे व पान के मसाले सैकड़ों रूपये में बेचे जा रहे हैं। जेल प्रबंधन ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

मार्कशीट मंे नहीं जोड़े गये इंटरनल माक्र्स, छात्र परेशान

जबलपुर जिले के करीब आधा दर्जन स्कूल प्रबंधन की गलती का खामियाजा वहां के विद्यार्थी भुगत रहे हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने तक इन स्कूलों के इंटरनल माक्र्स बोर्ड आॅफिस भोपाल नहीं पहंुच सके। इससे यह हुआ कि इंटरनल माक्र्स नहीं जोड़े जाने से विद्यार्थी अनुत्तीर्ण दिख रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की रूक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली परीक्षा का फार्म भरने की तारीख भी निकल चुकी है और विद्यार्थी पूरक परीक्षा का फाॅर्म तक नहीं भर पाये। इस वजह से जिले के 500 से ज्यादा विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर बेहद परेशान हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

एल्गिन अस्पताल के सामने जाली को काटकर जमा लिये ठेले-टपरे, अस्पताल प्रबंधन मौन

जबलपुर शहर स्थित शासकीय प्रसूतिका गृह रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन अस्पताल) के सामने अतिक्रमणकारियों ने ठेले-टपरे जमा लिये हैं। आश्चर्य की बात है कि अस्पताल के गेट के सामने इतना अतिक्रमण हो रहा है और अस्पताल प्रबंधन मौन है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और उनके अवैध कब्जे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

जर्जर भवन में चल रही पाठशाला

जबलपुर शहर की तिलक भूमि तलैया स्थित प्राथमिक स्कूल 60 साल से भी अधिक पुराना है। यह बेहद पुराना पुराना भवन दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। यहां नौनिहालों को हादसे का भय बना रहता है। बारिश के मौसम में कक्षा में पानी टपकता है। दीवारों में सीलन बनी रहती है। परिसर में चल रहे दो आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

ढ़ाई माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामवासी

जबलपुर जिले की ग्राम पंचायत खजूरी के पोषक ग्राम खुर्द के ग्रामवासी पिछले ढ़ाई माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। गांव में स्थापित नल जल योजना के तहत बोर में डाला गया सबमर्सिबल पंप ढ़ाई महीने से जला पड़ा है। इसकी शिकायत पीएचई विभाग को की गई, पर पीएचई विभाग के अधिकारी व ठेकेदार ने जला हुआ पंप अबतक नहीं बदलवाया है। इस वजह से गांव के सौ परिवारों को पीने के पानी के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

इंदौर: पैर के आॅपरेशन के दौरान एनेस्थिया ने ली छात्र की जान

इंदौर शहर के लसूडिया इलाके में बीते 29 मई को 17 वर्षीय अमित सेन बाइक से फिसल गया था, जिस कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था। अमित के पिता उसे एलआईजी चैराहे पर डाक्टर एसके यादव के पास ले गये। यहां उपचार के बाद रामबाग स्थित राजश्री नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां डाक्टर कुश बंडी बाएं पैर के टिबिया फिबुला में फै्रक्चर बताकर उसे आॅपरेशन के लिये ले गये। आॅपरेशन से पहले डाक्टर खुशबू चैहान ने उसे एनेस्थिसिया का हाई डोज दिया। 10 मिनट बाद ही अमित का ब्लड प्रेशर बढ़ा और हार्ट बीट कम होने लगी। डाक्टर्स ने उसे अपोलो अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर सीएफएस टेस्ट की प्रदेश या देश में उपलब्धता के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि, क्या सीएफएस टेस्ट के बिना या अन्य किसी जांच से एनेस्थिसिया का डोज कितना दिया गया, इसको सुनिश्चित कराया जा सकना संभव है ?

टीवी जर्नलिस्ट को अगवा कर गोलियां मारीं, घायल

ग्वालियर जिले में तीन युवकों ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शिवम आर्य को किडनैप कर पहले तो, उसे जमकर पीटा, फिर गोली मार दी। वह लहूलुहान हालत में किसी तरह वहां से भागा। करीब एक किमी तक दोड़ लगाकर बदमाशों के चंगुल से दूर आया और राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। पीड़ित पत्रकार शहर के हजीरा क्षेत्र का रहने वाला है। पुरानी रंजिश के चलते तीन युवक पहले उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गये। फिर रातभर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, फिर उसे गोली मार दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सात भाषा में बात करने वाले टूरिस्ट गाईड की मौत हादसा या मर्डर ?

ग्वालियर शहर में अंग्रेजी सहित सात देशों की भाषा फर्राटे से बोलने वाले एक टूरिस्ट गाईड कालू जाॅन उर्फ अभिषेक गाईड की मौत एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पहेली बनी हुई है। टूरिस्ट गाईड कालू का शव बीते माह 26 जून को ग्वालियर थानाक्षेत्र में आने वाली किला तलहटी में मिला था। कालू के परिजनों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से उसके साथी गाईड उसे बहुत परेशान कर रहे थे। इन लोगों ने कालू के साथ एक महीने पहले मारपीट भी की थी। जिसके बाद कालू की मां ने राजीनामा कराया था। मृतक कालू अंग्रेजी, स्पेनिश, जर्मन, इटेलियन, फे्रंच, रशियन व जापानी भाषाओं में अपने टूरिस्टों से फर्राटे से संवाद करता था। कालू कभी स्कूल नहीं गया था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

घर के आगे से जूते पहनकर बाईक से निकलने पर दबंगों ने युवक को पीटा

छतरपुर जिले के जुझारपुर थानाक्षेत्र के महाराजपुरा गांव में घर के सामने से बाईक पर सवार होकर जूते पहने हुये निकलने पर कुछ दबंगों ने अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले युवक लखन प्रजापति की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। लखन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रिश्तेदार के यहां बाईक से जा रहा था। तभी गांव के दबंग संजय सिंह ठाकुर ने रोका और गालियां देते हुये उसने लखन पर लाठी से प्रहार कर दिया। लखन पत्नी और बेटे सहित जमीन पर गिर गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज भवन में बने टांके में डूबने से बालक की मौत

जिला मुख्यालय, सिवनी के समीप ग्राम कंडीपार में मेडिकल काॅलेज की इमारत का निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण स्थल पर असुरक्षा के चलते बीते माह पानी के टांके में डूबने से तीन साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा टांके के समीप खेल रहा था और खेलते-खेलते टांके में डूब गया। बच्चे को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर मृत बच्चे के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियम अनुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

शिशु गहन चिकित्सा इकाई में लगी आग

जिला चिकित्सालय परिसर, अशोकनगर में स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बीते शनिवार को अचानक शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग एक वार्मर में लगी, जिसके ऊपर एक नवजात शिशु रखा हुआ था। आगजनी की घटना के समय इस नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 18 नवजात बच्चे मौजूद थे। अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मौके नदारद पाये गये। आग लगने के बाद जिनके बच्चे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं उनमें अफरा-तफरी मच गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पाईप लाईन में टूट-फूट होने से पीने के लिये मिल रहा है गंदा पानी

अशोकनगर शहर में जल संस्थान द्वारा समूचे शहर में पेयजल आपूर्ति के लिये पाईप लाईनों का जाल बिछाया गया है, लेकिन कई जगहों पर ये पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। इस वजह से शहर के नागरिकों को पीने के लिये गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद् द्वारा लोगों को पीने के लिये गंदा पानी सप्लाई किये जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश है। एसडीओ, पीएचई ने पाईप लाईन में सुधार कराने की बात कही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर स्वच्छ जल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जर्जर स्कूल की मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती

बुरहानपुर शहर की सिंधी बस्ती में करीब 38 साल पहले बना पुरूषार्थी प्राथमिक शाला में दो शिफ्टों में कक्षा लगती हैं। एक ही भवन में दो स्कूलों की कक्षा लगती है। मरम्मत और सफाई के नाम पर यहां केवल दीवारों की पुताई की गई, लेकिन कमरों के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी है। टीनशेड भी जर्जर हालत में हैं, इस कारण बारिश के मौसम में बच्चों की पढ़ाई बंद करना पड़ती है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बुरहानपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

बेटी ने आरोपी के पक्ष में बयान दिया, तो युवक का उठाकर ले गये परिजन

मुरैना जिले के सबलगढ़ में अपहरण व दुराचार के केस की ट्रायल के दौरान जब पीड़िता ने आरोपी के पक्ष में बयान दिया, तो आरोपी गिर्राज जाटव के कोर्ट परिसर के बाहर निकलते ही पीड़िता के परिजन गिर्राज को जबरन गाड़ी में डालकर उठा ले गये। आरोपी युवक की मां ने अपने बेटे की हत्या कर दिये जाने की आशंका जताई है। पीड़िता ने अपने लिये कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही तथा पीड़ित युवती एवं आरोपी गिर्राज जाटव की जीवन सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

गुना शहर के वार्ड 34 में ट्रिचिंग ग्राउण्ड बना लोगों के लिये जी का जंजाल, बदबू और गंदगी से हो रहे बीमार

नगर पालिका परिषद्, गुना के वार्ड क्रमांक 34 में बना ट्रिंचिंग ग्राउण्ड यहां रहने वाले लोगों के लिये जी का जंजाल बन गया है। इसकी बदबू और गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं। नागरिकों ने अधिकारियों से शिकायत की है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने पिछले 15 दिनों से इस जगह को कचरे का अड्डा बना दिया है। गंदगी और बदबू से परेशान लोग खाना तक नहीं खा पा रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, गुना एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

आदिवासी युवक ने की आत्महत्या

बैतूल जिले के धनसई गांव निवासी एक आदिवासी युवक अनीश उईके ने बीते दिवस आत्महत्या कर ली। अनीश को बीते दिनों वन विभाग की ओर समन जारी हुआ था। अनीश पर सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के चूरना क्षेत्र में एक बाघ का सिर कलम कर देने के आरोप में जांच चल रही थी। इसी से आहत और परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है, क्योंकि अनीश की आत्महत्या कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ रही है। क्योंकि अनीश को वन विभाग वालों ने धमकाया था। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अनीश की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment