भाजयुमो नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की लात-घूसे और चप्पल से की पिटाई

भोपाल,  सितम्बर 2023

‘‘बारह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत तीन दिवसों के समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लघन के ‘बारह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

शौच के लिए निकली सातवीं कक्षा की छात्रा से ज्यादती

भोपाल शहर के कोहेफिजा थानाक्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। घटना आठ माह पुरानी हैं। किशोरी खुले में शौच करने अपने घर से निकली थी। घर के नजदीक एक अज्ञात आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की। सोमवार को पीड़िता के पेट में दर्द हुआ, तब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया की किशौरी सात माह गर्भवती है। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से जांच कर कार्यवाही करने एवं पीड़िता के स्वास्थ्य एवं देखभाल और आवश्यक परामर्श क सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में जवाब मांगा हैं।

जीवित को मृत बता दिया, 4 साल से भटक रही महिला, नहीं मिल रहा कोई लाभ

मंडला जनपद की ग्राम पंचायत तिन्दूनी में एक जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जिससे वे पिछले 4 साल से शासन की योजनाओं से वंचित रहे रही हैं। महिला के द्वारा कई बार अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया, परंतु इसके बाद भी उसे शासकीय योजनाओं के लिये भटक ना पड़ रहा हैं। इस मामले मंे मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर  मंडला  से प्रकरण की जांच कराकर त्रृटिकर्ता अधिकारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही कर एवं पीड़ित महिला को शासन की सभी योजनाओं में पात्रतानुसार लाभ सुनिश्चित करा प्रारम्भ होने एवं पूर्व की 4 वर्षों की अवशेष राशि के भुगतान की कार्यवाही के सम्बनध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

हाॅस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजन ने किया चक्काजाम

ग्वालियर शहर के भिंतरवार में मोहनगढ़ कस्तूरबा गांधी छात्रावास में पढ़ने वाली 9वी कक्षा की छात्रा मधु पिता नरेंद्र रावत निवासी ग्राम बरौआ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुस्साए परिजानों ने चैराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने दोनों वार्डन सुनीता ईमले एवं भावना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में स्पष्ट जवाब मांगा है।

फूड पाॅइजनिंग होने से शासकीय छात्रावास में रह रहे स्टूडेंस हुये बीमार

जबलपुर शहर के शासकीय एकलव्य आर्दश हाॅस्टेल में रह रहे करीब 100 से ज्यादा स्टूडेंस को   सोमवार की रात को खाने के बाद अचानक से उल्टीया और पेट दर्द होने लगा। छात्रावास के कर्मचारीयों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद जांच में सामने आया कि उन्हे फूड पाॅइजनिंग की शिकायत हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

भाजयुमो नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की लात-घूसे और चप्पल से की पिटाई

अनूपपुर जिले के ग्राम बैरी बांध और जमुड़ी के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भोमा सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई और बरनू सिंह घायल हो गया। मृतक के साथ बरनू सिंह घटनास्थल पर बेसुध होकर बैठा हुआ था, तभी जमुड़ी निवासी भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित वहां पहुंचकर घटना का कारण पूछने लगा। घायल बुजुर्ग की हालत कुछ बोलने लायक नहीं थी इसके बाद घटना का कारण ना बताने पर वह घायल बुजुर्ग को लात-घूसे और चप्पल से पिटाई करने लगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से प्रकरण की जंाच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

प्राथमिक स्कूल के मार्ग पर कीचड़ से गुजर कर स्कूल जाते हैं बच्चे

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अगरिया के सरकारी प्राथमिक स्कूल के मार्ग पर कीचड़ होने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

खंभे से बांधकर मारमीट, पीड़िता को मैला भी खिलाया

शिवपुरी जिले के करैरा के दिहायला गांव में मेहमानी में आए युवक की रिश्तेदारों ने अवैध संबध के शक में खंभे से बाधंकर मारमीट कर दी। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे मैला भी खिलाया है। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नई बिल्डिंग होने के बावजूद आधा किमी दूर पढ़ने जा रहे सुलेमानिया स्कूल के बच्चे

राजधानी भोपाल के सुलेमानिया स्कूल में आठवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में रिनोवेशन का काम चल रहा है। इसी कैंपस में नई बिल्डिंग होने के बाद भी स्कूल को आधा किमी दूर हमीदिया क्रमांक एक में पढ़ने के लिये मजबूर है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्कूल शिक्षा एवं कलेक्टर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।  

सिवनी, उमरिया में बाघ के हमले से 2 की मौत

सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम खंडासा निवासी यशवंत राव 50 वर्ष की मंगलवार देर शाम पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र क्षेत्र के बीट करवाही में बाघ के हमले से मौत हो गई। इसको लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। इस मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, सिवनी से जांच कराकर मृतक के असली उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन कर एक माह में जवाब मांगा है।
इसी प्रकार बमेरा गांव में बाघ ने घर में घुसकर मवेशी पर हमला किया, जिसकी आवाज पर कम्मा यादव उम्र 52 वर्ष पर भी बाघ ने हममला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी नाजुक हालत देखते हुए जबलरपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, उमरिया से जांच कराकर मृतक के असली उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन कर एक माह में जवाब मांगा है।

लोन ऐप के जाल में फंसे युवक ने दी जान, पुलिस बना रही शिकायत वापस लेने का दबाव

भोपल शहर के एक और युवा ने लोन ऐप के जाल में फंसकर खुद को मौत के गले लगा लिया। साइबर ठगों ने युवक से धनी लोन ऐप की प्रक्रिया फीस के नाम पर 1.93 लोख रूपये जमा करा लिये थे। इसके बाद भी युवक को न लोन मिला और ना ही पैसे वापस मिले। इससे परेशान युवक ने 31 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों का आरोप है कि बैरसिया पुलिस उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब बना रही है।मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल से प्रकरण की जांच कराकरघटना के सम्बन्ध मंे की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे प्रतिवेदन मांगा है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत

सागर जिले के सानौधा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पामाखेड़ी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मृत्यु हो गई और एक बालिका झुलस गई।मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सागर से प्रकरण की जांच कराकर मृतको के उत्तराधिकारियों को देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं घायल के ईलाज व उसको भी देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है। 

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment