शिल्पकार समाज के साथ न्याय होगा: कमलनाथ
शिल्पकार सिलावट समाज का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन संपन्न
भोपाल, सितम्बर, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आज शिल्पकार सिलावट समाज के प्रतिनिधियों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
श्री कमलनाथ ने शिल्पकार, सिलावट समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह समाज निर्माणकर्ता की भूमिका के लिए जाना जाता है। इस समाज के सहयोग से प्रदेश में एक स्वर्णिम, प्रगतिशील और उन्नति करने वाली कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चुनाव आते ही शिवराजसिंह चौहान को बहनें याद आ गई, बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने लग गये। पुरानी 22 हजार घोषणाओं को तो वे भूल ही गये हैं। लेकिन जनता भी सब समझ चुकी है। शिवराज ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया लेकिन अपने चहेते ठेकेदारों को कमीशन बाकायदा पहुंचा रहें हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है, महिलाआंे का सम्मान खतरे मंे हैं, किसान परेशान है, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही हैं। शिवराज ने चुनाव को देखते हुये अपनी घोषणाओं की मशीन को डबल स्पीड से चलाना शुरू कर दिया है। लेकिन अब उनकी यह डबल स्पीड़ की मशीन काम करने वाली नहीं है, क्योंकि उनके पाप का घड़ा अब भर गया है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार, घपले और घोटालों की भरमार है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की जनता ने शिवराज और भाजपा सरकार को विदा करने का मन बना लिया है और मैं भी विदा करूंगा लेकिन बड़े प्यार से। तीन महीने ओर बचे है इनके पास ये पैसा, पुलिस और प्रशासन भी इनसे छिन जायेगा।
शिल्पकार समाज के नेता कार्यक्रम के आयोजक पुरूषोत्तम गुप्ता ने कहा कि शिल्पकार समाज कांग्रेस के साथ है। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर एक मांग पत्र श्री कमलनाथ जी को सौंपा जिसमें शिल्पकार सिलावट समाज का प्रकोष्ठ बनाने, समाज के लिए सामाजिक कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध कराने, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने में सुविधा आदि मांगे शामिल है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया, शिल्पकार समाज के अध्यक्ष इमरत लाल, एडवोकेट सै. साजिद अली, शिलावट समाज के प्रतिनिधिगण दीपचंद सिलावट, रूपेश शिल्पकार, अमर सिंह, सुरेंद्र शिल्पकार, रामनारायण शिल्पकार सहित शिल्पकार सिलावट समाज के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999