नेक राह पर चलकर किरदार को करें रोशन

समाजसेवा के लिए गुलाम दसतगीर को किया गया सम्मानित
खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर। रमजान का मुबारक महीना इबादत करने और नेकियां कमाने का है। इसी जज़्बे से मुस्लिम समाज मे रोज़ा इफ्तार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बम्बई बाजार में रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री कमाल भाई, क्षेत्रीय पार्षद अयाज़ बेग, मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरुलहक़ साहब, हाफ़िज़ अनवार रेहानी ने तरावीह की विशेष नमाज़ पढ़ाने वाले हाफ़िज़ शाबान रज़वी और समाजसेवी ग़ुलाम दस्तगीर को सम्मानित किया गया। मुफ़्ती नूरुलहक़ नूरी साहब ने कहा रमज़ान का महीना आपस मे हमदर्दी का जज़्बा पैदा करता है। परेशान लोगों के काम आना चाहिये क्योंकि जरूरतमंदों की मदद करने से सुकून मिलता है। कार्यक्रम का संचालन ताहिर कमाल सिद्दीकी ने किया। देश की खुशहाली की दुआ भी मांगी गयी। एडी टायर्स के डॉयरेक्टर समाजसेवी गुलाम दसतगीर, सईद खान जवाहर लॉज वाले, शकील अता, फरहाद हुसैन, सिराज देहलवी, बबलू खान, बाबू भाई देहलवी, इमरान मंसूरी, फ़ारूक़ भाई, अल्तमश खान, मोहम्मद अली आदि ने शिरकत की। देश की खुशहाली, तरक़्क़ी,अमन और भाईचारे के लिए ख़ास दुआ मांगी गई।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999