नटेरन में आयोजित भजन संध्या में सुमधुर भजन सुनकर श्रोता हुए भव विभोर


अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। श्री भैरव जी की पावन नगरी नटेरन में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन पाक मोहल्ला नटेरन में रखा गया। जिसमें पधारे कलाकारों में पंडित घनश्याम शर्मा, पंडित नारायण प्रसाद शर्मा, वायलिन वादक रईस अहमद, ढोलक वादक छोटे उस्ताद द्वारा रातभर सुमधुर भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के आयोजक बृजेंद्र रघुवंशी द्वारा सभी कलाकारों का हर फूल माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना माता सरस्वती देना सहारा हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा किया गया। नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है अब तो कह दे कि तू हमारा है एवं काली कमली वाला मेरा यार है, भगवान कृष्ण के सुमधुर भजन सुनकर श्रोता भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए। वहीं विदिशा से पधारे वायलिन वादक रईस अहमद की सुमधुर बॉयलन की धुन ने श्रोताओं का मनमोह लिया। ढोलक वादक छोटे उस्ताद की ढोलक वादन की सभी जनमानस ने सराहना की। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अमित रघुवंशी द्वारा सभी श्रोताओं एवं बाहर से पधारे सभी कलाकारों का स्वागत किया गया। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment