हज यात्रियों का टीकाकरण 15 से और ट्रेनिंग कैम्प 16 को

खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर। मप्र हज कमेटी और जिला हज कमेटी द्वारा इंदौर जिले के हज यात्रियों के टीकाकरण के साथ ही हज के अरकान व यात्रा संबंधी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज यात्रियों का टीकाकरण 15 मई से प्रतिदिन महारानी रोड़ स्थित गुजराती स्कूल के सामने हुकुमचंद पॉली क्लिनिक (लाल अस्पताल) पर दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा। जिसमें सरकारी कोटे के हजयात्रियों को टीके लगाए जाएंगे व मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा। इसी तरह हाजियों को प्रतिवर्ष हज यात्रा से पूर्व इस्लाम के विद्वानों द्वारा हज के सफर की जानकारी व ट्रेनिंग भी दी जाती है। हज कमेटी द्वारा इस बार हज ट्रेनिंग कैम्प 16 मई मंगलवार को मोहम्मदी बिल्डिंग बड़वाली चौकी पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा। इस अवसर पर हाजियों द्वारा मुल्क में अमन शांति की दुआएं भी मांगी जाएंगी।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999