विष्णुदत्त शर्मा 1 सितंबर को ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत मिट्टी और चावल पवित्र कलश में एकत्रित

1 सितंबर को ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम में होंगे शामिल प्रदेश अध्यक्ष
भोपाल के शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पहुंचेंगे

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 1 सितंबर को ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत प्रातः 10 बजे 149 बी, शाहपुरा भोपाल में शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचेंगे एवं मिट्टी और चावल पवित्र कलश में एकत्रित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रदेश संयोजक श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि आजादी के महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा वैश्विक नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संपूर्ण देश में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली से तथा प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल कलश में एकत्रित किए जायेंगे। यह कार्यक्रम पहले चरण में 15 सितंबर तक चलेगा।

दूसरे चरण में यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

श्री सबनानी ने बताया कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और उसके बहादुर जवानों के त्याग तथा उपलब्धियों का जश्न मनाने से संबंधित है। इस अभियान के अंतर्गत वीरों के नाम पट्टिका की स्थापना, पंच प्राण प्रतिज्ञा, 75 पौधों से अमृत वाटिका का वसुधा वंदन निर्माण, देश की रक्षा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment