गरीब के बेटे हैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, इसलिए बनाई गरीब कल्याण की योजनाएंः प्रभात झा

महाराजपुर की जनसभा में वरिष्ठ नेता ने किया पार्टी प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का आह्वान

खबर नेशन/ Khabar Nation

छतरपुर। देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी एक किसान परिवार में पैदा हुए हैं। उन्होंने गरीबी के दर्द को महसूस किया है और वे गरीबों का दर्द समझते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारें गरीब कल्याण की योजनाएं बनाकर गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास कर रही हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा ने विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत महाराजपुर एवं छतरपुर की जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। जनसभाओं को संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुधा यादव ने भी संबोधित किया।

गरीबों का जीवन बदल रहीं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा ने कहा कि बीते सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अनेकों ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिनसे गरीबों का जीवन तो बदल ही रहा है, बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से बाहर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना जैसी योजनाएं लागू करके अंत्योदय की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की चिंता करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर घर में मुस्कान दी है। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, लाडली बहना योजना जैसी 380 योजनाएं बनाई हैं, जो समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहनों को बिजली बिल में राहत देने, गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने और आवास योजना में मकान देने के भी प्रावधान किए हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों परिवार लाभांवित होंगे। श्री झा ने स्थानीय पार्टी प्रत्याशी श्री कामाख्या प्रताप सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री सिंह आप लोगों के बीच रहकर आपकी सेवा करेंगे।

कांग्रेसियों की बातों पर विश्वास नहीं करना

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। किसी का हुआ क्या? उन्होंने बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसी को मिला क्या? श्री झा ने कहा कि अब फिर चुनाव आ रहे हैं और कांग्रेस के लोगों ने अपने झूठ-फरेब का मायाजाल फैलाना शुरू कर दिया है। लेकिन इनकी बातों में नहीं आना है और न ही इन पर भरोसा करना है।

भाजपा की सरकार ने बदली मध्यप्रदेश की तस्वीर : सुधा यादव

सभा को संबोधित करते हुए संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में बीते 18 सालों से भारतीय जनता पार्टी सरकार है। इन सालों में भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का काम किया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से बहनों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है।

गरीबों का कल्याण हुआ, देश को मिला सम्मान

श्रीमती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के कार्यकाल में जहां गरीबों का कल्याण हुआ है, वहीं देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में जी 20 सम्मेलन जैसा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ है, जिसकी अध्यक्षता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। जब बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि मोदी इज़ बॉस तब हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जब किसी राष्ट्र का प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी जी के पैर छूता है तब हर भारतीय का सिर ऊंचा हो जाता है।
महाराजपुर की सभा में स्वागत भाषण देते हुए पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी श्री कामाख्या प्रताप सिंह ने सभा में उपस्थित जनता जनार्दन से विजय का आशीर्वाद मांगा।

जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को लवकुशनगर से रवाना हुई। यात्रा का राजनगर विधानसभा के संजयनगर, उमरया, डुमरा, महाराजपुर विधानसभा के टटम, मनकहरी, गढ़ी मलहरा, छतरपुर विधानसभा के निवारी, ढडारी, बिजावर विधानसभा के चौका, मातगुवां, हटवा में स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं ने महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर में सभाओं को संबोधित किया।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment