मोदी जी का पेट्रोल बम फुस्सी निकला, मप्र में है 108.65 रू. प्रति लीटर पेट्रोल

मोदी जी की घोषणा का सम्मान कर 8.65 रुपये
कम करें शिवराज: भूपेन्द्र गुप्ता

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल,। भोपाल प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पेट्रोल कीमतों का एलान भी जुमला निकला है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भोपाल की सभा में बताया है कि भारत में जहां-जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां पर पेट्रोल की कीमतें 100 प्रति लीटर से कम है पर मध्यप्रदेश में पेट्रोल 108. 65 रुपए लिटर में मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के इस घोषणा के बावजूद मध्यप्रदेश में   8. 65 पैसे अतिरिक्त क्यों बसूले जा रहे हैं? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। करोड़ों उपभोक्ताओं के 8 65 पैसे जो अतिरिक्त वसूले गए हैं, वह वापस लौटाए जाने चाहिए।
  गुप्ता ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में अनंत घोटालों की श्रृंखला प्रधानमंत्री जी की नजरों से ओझल है। महाकाल लोक का उन्होंने स्वयं उद्घाटन किया था। वह महाकाल लोक जरा सी हवा में उड़ गया है। पत्थरों की मीनारें गिर गई हैं। बांध बह गए हैं। रिकॉर्ड जला दिए गए हैं। गरीबों और आदिवासियों को पोल्ट्री ग्रेड का चावल खिलाया जा रहा है। बच्चों की छात्रवृत्ति लूट ली गई है। एनपीएस में जबरदस्त घोटाला है। जीएसटी में जबरदस्त फर्जीवाड़ा है। पोषण आहार भ्रष्टाचारियों के पेट में जा चुका है। व्यापम के कुख्यात घोटाले के बाद आयुष घोटाला, आयुष्मान कार्ड घोटाला, अस्पताल घोटाला, नर्सिंग कालेज घोटाला जैसी लंबी फेहरिस्त सामने है। इस पर उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए और मध्य प्रदेश सरकार को निर्देश देना चाहिए कि पेट्रोल पर   8.65 पैसे की अतिरिक्त वसूली बंद करे।
गुप्ता ने कहा कि कई घोटालों पर तो खुद पीएमओ की नजर है फिर भी सन्नाटा क्यो है? भाजपा को वोट देना घोटालों की गारंटी प्राप्त करना है। निर्णय साफ है भाजपाईयों के लिये घोटाला और आम जनता के लिये पांच किलो वाला झोला।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment