कमलनाथ : डर , जिद या समझौता ?

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस के हालात का जिम्मेदार कौन ? 

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन /Khabar Nation

पन्द्रह साल बाद बनी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आपसी अंर्तकलह से गिर जाती है । सरकार बनवाने में प्रमुख निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों सहित कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेते हैं। कमलनाथ हकबकाए इस्तीफा देते हैं और 28 उपचुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं । आम जनता के बीच बिकाऊ का मुद्दा असर नहीं करता है और शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहती है । 
भाजपा और सिंधिया से मिले इतने बड़े धोखे के बाबजूद कमलनाथ मध्यप्रदेश में 2023 में सरकार बनाने का दम तो भरते हैं लेकिन ना सड़क पर और ना विधानसभा में कांग्रेस और कमलनाथ असरकारी प्रभाव छोड़ पा रहे हैं । आखिर क्या वजह है ?मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऐसे हालात का जिम्मेदार कौन है ?  क्या यह कमलनाथ की  जिद है या डर या समझौता ? एक विश्लेषण

कमलनाथ एक जिद के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद के साथ साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हैं कि 2023 विधानसभा चुनाव में वे पुनः सरकार बनाएंगे । कमलनाथ की कोटरी के अलावा कांग्रेस का आम कार्यकर्ता इस दावे पर यकीं नहीं कर पा रहा है कि कांग्रेस पुनः सत्ता में आ पाएगी। वजह भाजपा का आक्रामक तरीके से चुनाव मोड में जुटा होना और कांग्रेस का लस्त पस्त तरीके से विरोध करने की शैली कांग्रेस में जान नहीं फूंक पा रही है। कहीं यह जिद भारी ना पड़ जाए। 
डर - भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व विपक्षी दलों को लगातार केन्द्रीय जांच एजेंसीयों के दबाव में रखे हुए हैं। विपक्षी दलों के नेता हर राज्य में होने वाले आम चुनावों के पूर्व आयकर विभाग , रेवेन्यू इंटेलिजेंस , ईडी , केन्द्रीय जांच ब्यूरो के छापों से हलाकान होकर केन्द्र सरकार पर इन एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगा रहा है। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर करोड़ों का बैंक घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में  गिरफ्तार किया था।  भांजे की गिरफ्तारी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, मुझे कोई लेना-देना नहीं है। भांजे रतुल की गिरफ्तारी पर तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने कहा, उनके बिजनेस से मेरा कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से अनुचित है। मुझे अदालत की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है।

मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने  केस दर्ज किया था। ये मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दायर 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में दर्ज किया गया। जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया था उनमें रतुल के अलावा उनके पिता और एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशकों- नीता पुरी (रतुल की मां और कमलनाथ की बहन), संजय जैन और विनीत शर्मा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया था कि इन पर कथित तौर पर आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। बैंक ने एक बयान में बताया कि, रतुल पुरी ने 2012 में कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके माता-पिता निदेशक मंडल में रहे। 

रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी जांच के घेरे में हैं। रतुल पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। ईडी का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत की रकम लेने के लिए किया गया। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

इन मामलों के आधार पर राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कमलनाथ डर के चलते आक्रामक रवैया नहीं अपना पा रहे हैं। 
समझौता - हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र समय पूर्व अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। स्थगित होने के पूर्व मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की और से ऐसा प्रदर्शन नहीं किया गया जिससे यह लगे कि विपक्ष सदन चलने नहीं देना चाह रहा है । उल्टे कांग्रेस के अन्य विधायकों ने दबे छुपे स्वर में यह स्वीकारा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच एक अघोषित समझौता काम कर रहा है । जो दोनों के बीच आने वाले संकट पर एक दूसरे के काम आते हैं।

 

Also Read

मुख्यमंत्री शिवराज के एकाधिकारवाद को समाप्त कर पाने में वी डी शर्मा असफल ?
 एक्सक्लूसिव  Mar 23, 2022

शिवराज के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में बदले गए मध्यप्रदेश भाजपा के सात प्रदेशाध्यक्ष

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन/ Khabar Nation
See Read More:


http://khabarnation.com/exclusive/State-President-Bjp-Vd-Sharma-Cm-Shivraj-One-Man-Show

Share:


Related Articles


Leave a Comment