मुख्यमंत्री एवं​​​​​​​ भाजपा पार्टी पदाधिकारियों ने डॉ. मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण कर अर्पित की पुष्पांजलि  

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके पश्चात् प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माणः शिवराज सिंह चौहान

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम महान देशभक्त, राष्ट्रवादी चिंतक, मौलिक विचारक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, आज उनके बताए मार्ग पर भाजपा काम कर रही है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है। ऐसे महान व्यक्तित्व, महापुरूष डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के श्रीचरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

डॉ. मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही भाजपाः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती हैं। देशभर के भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके श्रीचरणों में श्रद्वा के सुमन अर्पित कर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था उस संकल्प को मध्य प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मुखर्जी के देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे के संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार पूरा कर रही है। आज हम उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संकल्प को पुनः याद कर रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री माखन सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री हिरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री जगदीश यादव, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री एस.एस. उप्पल, श्री शाहवर आलम, श्री प्रयागराज रघुवंशी, श्रीमती भावना सिंह एवं श्रीमती नंदा दुबे सहित प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment