भाजपा सरकार न होती तो काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और महाकाल महालोक नहीं बनतेः गणेश सिंह

जनता के जीवन में खुशहाली लाने की चिंता करती हैं भाजपा की सरकारें

परसौना, खुटार और रजमिलान की रथ सभाओं में पार्टी नेताओं ने कहा

खबर नेशन/ Khabar Nation

सिंगरौली। आम जन के जीवन में खुशहाली किस तरह लाई जाए, भारतीय जनता पार्टी की सरकारें लगातार इस बात की चिंता करती हैं। आज हमारी बहनें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं, बेटियां लखपति बन रही हैं, यह सब भाजपा की सरकारों की ही सोच है। भाजपा की सरकारें लगातार आपकी सेवा करती रहें, इसके लिए आने वाले चुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दें। यह बात सांसद श्री गणेश सिंह एवं श्रीमती रीती पाठक ने विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान परसौना, खुटार एवं रजमिलान में रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा सरकार न होती तो काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और महाकाल महालोक नहीं बनतेः गणेश सिंह

सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा अंतर्गत परसौना, खुटार तथा रजमिलान में रथ सभाओं को संबोधित करते हुये यात्रा के संयोजक एवं सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि आज अगर भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार न होती तो क्या अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बन पाता?  क्या काशी में गंगा तट पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनता?  क्या उज्जैन में शिप्रा के तट पर महाकाल महालोक का निर्माण होता?  ये सब अगर संभव हुए हैं, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कारण ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर हमारी बहनें आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहीं हैं तो यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है। आज हमारी बेटियां लखपति बन रहीं है ये भारतीय जनता पार्टी की सोच है। छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप मिल रहा है ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संभव किया है। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि आ रही है तो ये भाजपा की ही  देन है। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि ऐसी अनेकों योजनाएं हमारी सरकार ने चलाई हैं जिनका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ रहा है। गरीब कल्याण की योजनाओं के फलस्वरूप पूरे देश में 14 करोड़ लोग और पूरे मध्यप्रदेश मे 1 करोड़ 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग फिर से भाजपा को आशीर्वाद दीजिए और हमारी सरकारें लगातार आपकी सेवा करती रहेंगी।

आप आशीर्वाद दें, आपकी सेवा में कोई कसर नहीं रखेंगेः रीती पाठक

सभाओं को संबोधित करते हुए सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिन रात आपकी सेवा मे लगे रहते हैं तथा आपके जीवन मे कैसे खुशहाली लायें इसका चिंतन करते रहते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार ने पहले लाडली लक्ष्मी योजना लाकर बेटियों को लखपति बनाया और अब लाडली बहना योजना लाकर बहनों को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसे जनप्रिय प्रधानमंत्री और लाडले मुख्यमंत्री के लिये हम सब आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं। आप अपना आशीर्वाद भाजपा को दें, हम आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता, सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनिल पटेल, सीडा अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, वरिष्ठ नेता श्री शिवेंद्र बहादुर सिंह, यात्रा के जिला प्रभारी श्री राजेश तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राम निवास शाह, प्रेमवती खैरवार, श्री राजेंद्र मेश्राम आदि उपस्थित रहे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment