प्रदेश के 65 हजार से अधिक बूथों पर 20 से 30 जून तक घर घर संपर्क करेंगे कार्यकर्त्ता

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भोपाल के बूथों पर करेंगे घर-घर संपर्क

केंद्र सरकार के 9 वर्षं की उपलब्धियों पर करेंगे चर्चा, उपलब्धियों के पत्रक करेंगे वितरित

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्षं पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में 20 से 30 जून तक प्रदेश के 65 हजार 100 बूथों पर 10 दिन घर-घर संपर्क अभियान चलेगा। पार्टी नेता बूथों पर पहुंचकर घर-घर संपर्क कर भाजपा सरकार के 9 वर्षं की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की हुजुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 45, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा भोपाल उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 126 और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी भोपाल मध्य विधानसभा के बूथ क्रमांक 180 में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क करेंगे। इसी प्रकार पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचकर घर-घर संपर्क करेंगे और भाजपा सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करेंगे।
प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय भिण्ड, श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी भिण्ड, श्री कांतदेव सिंह भोपाल, श्रीमती ललिता यादव छतरपुर, श्रीमती सुमित्रा वाल्मिक जबलपुर, श्री आलोक शर्मा भोपाल, श्रीमती सीमा सिंह जादौन भोपाल, श्री जीतू जिराती उज्जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान उज्जैन, श्री चिंतामणि मालवीय उज्जैन, श्री पंकज जोशी उज्जैन, श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, श्री श्याम महाजन खरगौन, श्री बृजराज सिंह चौहान श्योपुर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत मुरैना के सबलगढ मंडल बूथ क्र. 61 में, श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ के जतारा मंडल 189 में, श्री सरदेन्दू तिवारी आगर के कानड मंडल बूथ क्र. 298, 299 में, श्री भगवानदास सबनानी भोपाल हुजूर के गांधीनगर मंडल बूथ क्र. 51 में, सुश्री कविता पाटीदार इंदौर के महू भेरूलाल पाटीदार मंडल बूथ क्र. 13 में, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री मदन कुशवाह दतिया, श्री लोकेन्द्र पाराशर भोपाल, श्री रजनीश अग्रवाल भोपाल गोविंदपुरा के साकेत मंडल बूथ क्र. 250 में, श्रीमती लता वानखेड़े सागर के मकरोनिया बूथ क्र. 167 में, श्री प्रभूदयाल कुशवाह सागर के नरियावली के बूथ क्र. 110 में, श्री राजेश पाण्डेय रीवा, श्रीमती मनीषा सिंह जैतपुर के बूथ क्र. 19 में, श्री आशीष दुबे जबलपुर, श्रीमती नन्दिनी मरावी सिहोरा नगर, श्री राहुल कोठारी भोपाल, श्रीमती संगीता सोनी झाबुआ के थांदला में, श्री जयदीप पटेल धार के निसारपुर बूथ क्र. 192 में, श्री केशव भदौरिया डबरा के छीमक में, श्री क्षितिज भट्ट भोपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन जबलपुर के उत्तर मध्य में विवेकानंद मंडल बूथ क्र. 118 में, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा उज्जैन, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा भोपाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल भोपाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भोपाल, श्री जवाहर प्रजापति ग्वालियर, श्री  प्रशांत तिवारी जबलपुर, श्री  अनिल पटेल भोपाल, श्री आशीष तिवारी पन्ना,  श्री सचिन सक्सेना उज्जैन, श्री विवेक तिवारी भोपाल, श्री दीपक जैन टीनू इंदौर, श्री जुगल किशोर शर्मा भोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया भोपाल, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी देवास, सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी धार के धरमपुरी में, डॉ. के. पी. यादव अशोकनगर, डॉ. हितेश वाजपेयी भोपाल, श्री राजपाल सिसोदिया उज्जैन, श्री शशिकांत शुक्ला जबलपुर, श्री पंकज चतुर्वेदी भोपाल, श्री सनवर पटेल उज्जैन, श्री राम डांगोरे खण्डवा, डॉ. दुर्गेश केशरवानी भोपाल, सुश्री नेहा बग्गा भोपाल, श्रीमती दिव्या गुप्ता इंदौर, श्री प्रहलाद कुशवाह सतना, श्री नरेन्द्र सलूजा इंदौर में एवं पैनलिस्ट श्री ब्रजेश पांडे रीवा में आयोजित घर-घर जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार सिवनी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया नर्मदापुरम के बूथ क्र. 109 में, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भावर झाबुआ के मद्राती मंडल बूथ क्र. 234, 235 में, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाहा ग्वालियर, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव जबलपुर पूर्व के बूथ क्र. 112 में, अल्पसंख्यक मोर्चा के श्री रफत वारसी श्योपुर एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी रायसेन के भोजपुर बूथ क्र. 156 में आयोजित घर-घर जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment