प्रदेश में 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच निकलेगी संत रविदास रथयात्रा

प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच निकलेगी संत रविदास रथयात्रा
सागर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मन्दिर
यात्रा की तैयारियों को लेकर ग्वालियर में चंबल और ग्वालियर संभाग की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय सह प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री और अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित

खबर नेशन/ Khabar Nation

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार सागर में सामाजिक सरसता के पुरोधा संत रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से मंदिर बना रही है। इस मन्दिर के निर्माण में समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी हो इसके लिए 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच सामाजिक समरसता का संदेश लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में संत रविदास मन्दिर निर्माण यात्रा  निकलेगी। हर विधानसभा में यात्रा का भव्य स्वागत हो और हर व्यक्ति इस यात्रा से जुड़े इसके लिए विधानसभा और मंडल स्तर पर व्यापक तैयारियां हो। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी और अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने होटल विनायक में चंबल और ग्वालियर संभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
60 सालों में कांग्रेस ने न संत रविदास का मंदिर बनाया न अंबेडकर जी का पंचतीर्थ बनाया- डॉ कठेरिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी डॉ रामशंकर कठेरिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए  कहा कि कांग्रेस 60 साल से अधिक सत्ता में रही लेकिन 60 सालों में कांग्रेस ने न तो संत रविदास जी का मंदिर बनाया और न ही डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के पंचतीर्थ बनाएं। श्री कठेरिया ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने के झूठे नारे देकर अनुसूचित वर्ग के वोट कबाडती रही लेकिन उनके महापुरूषों का सम्मान नहीं दिया। जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार और पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अनुसूचित वर्ग की न सिर्फ चिंता की बल्कि अंबेडकर जी के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार सागर में 100 करोड़ की लगत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर बना रही है।  भाजपा सरकार के यह किये गये कार्य दर्शाते है की अनुसूचित वर्ग को कोई सच्चा हितैषी है तो वह भाजपा है।  
कांग्रेस और विपक्ष ने मिलकर सदैव अनुसूचित जाति वर्ग में भ्रम पैदा किया - हितानंद
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष मिलकर अनुसूचित जाति के लोगों में सदैव भ्रम पैदा करते आयें और इनके बीच यह झूठ बोलते आए कि भाजपा मुस्लिम और अनुसूचित जाति-जनजाति विरोधी है। लेकिन जैसे ही केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो सबसे पहले देश भक्त मुस्लिम श्री अब्दुल कलाम जी को राष्ट्रपति बनाया। अनुसूचित जाति वर्ग से श्री रामनाथ कोविंद जी और अनुसूचित जनजाति वर्ग की बहन श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने अनुसूचित जाति के 12 और अनुसूचित जनजाति के 15 केन्द्रीय मंत्री बनाए है। कश्मीर में धारा 370 खत्म करके अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विकास के दरवाजे खोले। उन्होंने कहा कि संत रविदास देशभक्त और सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उन्होंने समाज की एकता और धर्मान्तरण के खिलाफ बिगुल बजाया। उनके गुरू ब्राह्मण श्री रामानंदाचार्य जी थे तो उनकी शिष्या मीराबाई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार सागर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर बना रही है। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर की तैयारियां भी भव्य हो, इसके लिए हम सबको विधानसभा स्तर पर निकलने वाली यात्राओं की सफलता के लिए जुटना हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियों के लिए आगामी दिनों में अनुसूचित जाति के सम्मेलन और चौपाल बैठक आयोजित करें जिला एवं मंडल में टोली बनाएं। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में अनुसूचित वर्ग विधानसभा सम्मेलन आयोजित हो। इन सम्मेलनों में अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएँ।
कांग्रेस और विपक्ष दलित और संविधान विरोधी - लालसिंह आर्य
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष दलित और संविधान विरोधी है। क्योंकि संविधान का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने किया हैं, चाहे आपातकाल में संविधान की आत्मा को कुचलने का काम हो या जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाने का काम हो। कांग्रेस ने सदैव संविधान को तोडने और उसको खत्म करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुसूचित जाति वर्ग को ताकत प्रदान की है। श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार सागर में संत रविदास जी महाराज का 100 करोड़ से भव्य मन्दिर बनेगा। इस मन्दिर के निर्माण  में सभी समाज वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए हर विधानसभा में संत रविदास यात्रा निकलेगी। इन यात्राओं में हर व्यक्ति शिला पूजन कर एक मुट्ठी मिट्टी और नदियों, जलाशयों का एक कलश जल अर्पित करेंगे। जिसके पश्चात पुरें प्रदेश से एकत्रित मिट्टी और जल को सागर में आयोजित संत रविदास जी मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सागर में बनने वाला संत रविदास जी का मन्दिर सामाजिक संदेश देने वाला प्रमुख केंद्र होगा।
बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी श्री जीतू जिराती एवं चंबल संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे ने आभार माना। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद श्रीमती संध्या राय मंचासीन थी। ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, अजा सांसद,पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, जनपद, नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment