रेडक्रास सेवा सप्ताह के रुप में मनायेगा विश्व रक्तदाता दिवस

!!प्रकाशनार्थ!!
रेडक्रास सेवा सप्ताह के रुप में मनायेगा विश्व रक्तदाता दिवस

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा शिवाजी नगर भोपाल के द्वारा संचालित ब्लड बैंक में 14 जून रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा। उक्त दिवस को पूरे प्रदेश में 11 जून से 17 जून तक सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जायेगा यह बात रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कही।
श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन श्री भरत झंवर एवं कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रेडक्रास द्वारा 14 जून 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा। यह दिवस प्रदेश की जिला ईकाईयों में भी व्यापक रूप से मेगा रक्तदान के तहत दिनांक 11 जून 2023 से 17 जून 2023 तक सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जायेगा। इसी कड़ी में सर्वप्रथम 11 जून 2023 को सीआईएसएफ संस्था, भोपाल के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि रेडक्रास द्वारा रक्त की पूर्ति के लिये समय-समय पर रेडक्रास राज्य शाखा सहित प्रदेश की रेडक्रास इकाईयों में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये गये हैं। अभी हाल में स्वातंत्र्यवीर विनायक दमोदर सावरकर की जयंती, माननीय राज्यपाल महोदय के जन्म दिवस तथा इंदौर रेडक्रास ब्लड बैंक द्वारा  29 मई 2023 को मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 5030 लोगों ने रक्तदान किया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान को लेकर रेडक्रास द्वारा जागरूकता अभियान चलाये गये हैं जिनके व्यापक रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। इसी उद्देश्य से रेडक्रास द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में द्वारा दिनांक 11 जून 2023 से 17 जून, 2023 तक सेवा सप्ताह के रुप में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। रेडक्रास की ओर से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें, क्योंकि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी न किसी जरूरतमंद की जीवन को बचाया जा सकता है साथ आपके द्वारा दिये गये रक्तदान से प्राप्त रक्त का सिकल सेल/एनीमिया से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु उपयोग किया जा सकता है।
14 जून 2023 विश्व रक्तदाता दिवस पर विभिन्न संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जावेगा साथ उन संस्था को प्रोत्साहन करने के लिए रेडक्रॉस की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।              
जनसंपर्क अधिकारी

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण  आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा  1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं  अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment